9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रतापगढ़

कुएं में गिरा अजगर, स्कूल के बच्चें व शिक्षकों में खौफ

कुएं में गिरा अजगर, स्कूल के बच्चें व शिक्षकों में खौफ

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के मूंगाणा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास एक कुएं में गत दस दिनों से एक अजगर पड़ा हुआ है। ऐसे में विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों में खौफ है। इसके साथ ही गत तीन दिनों से वन विभाग की ओर से भी इसे पकडऩे के प्रयास किए है। लेकिन सफलता नहीं मिली है। यहां के शिक्षकों ने बताया कि इस कुएं में करीब 12 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। इसके लिए वन विभाग को भी सूचना दी गई। विभागीय टीम की ओर से तीन दिन तक रोजाना लगातार प्रयास किए। लेकिन अजगर को रेस्क्यू नहीं कर पाए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कुएं के अन्दर की दीवार पर अजगर के होने से कई घंटों तक प्रयास किए। स्कूल के शिक्षक रमेशचन्द्र वैरागी ने बताया कि गत दिनों से अजगर कुएं में दिखाई दे रहा है। बताया गया कि संसाधन के अभाव में अजगर को पकडऩे में कामयाबी नहीं मिली। ग्रामीणों ने अजगर को जल्द पकड़वाने की मांग की है। बताया गया कि अजगर दिन में 12 बजे गर्मी की धूप लेने के लिए बिल से बाहर निकलता है, इसके बाद 3 बजे अपने बिल में घुस जाता है।