26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में लगातार चौथे दिन बरसात का दौर जारी, कई मार्ग बंद

शिक्षण संस्थाओं में छुट्टियों की घोषणा

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले में लगातार चौथे दिन सोमवार को बरसात का दौर जारी है। अतिवृष्टि और माही बांध से छोड़े गए पानी के बाद जिले के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति है। कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने अतिवृष्टि को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है। बारिश से बिगड़े हालातों को संभालने के लिए एसडीआरएफ की तीन अतिरिक्त टीमें अजमेर और जयपुर से प्रतापगढ़ में तैनात है। भंवर सेमला बांध के भी दो गेट खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही हमजाखेड़ी बांध भी ओवरफ्लो चल रहा है। बीते 12 घंटे में प्रतापगढ़ में सर्वाधिक सवा 6 इंच और धरियावद में 4 इंच बरसात दर्ज की गई है।
लगातार हो रही बरसात से जिले का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। हालांकि अभी तक औसत की मात्र 86 प्रतिशत बरसात हुई है। लेकिन बांसवाड़ा के माही डैम के सभी गेट खोल दिए जाने के बाद जिले के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। लगातार हो रही बरसात के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर भी आवागमन प्रभावित हुआ है। इधर भंवर सेमला बांध का वाटर लेवल 13.70 मीटर तक पहुंचने के बाद 20 सेंटीमीटर तक दो गेट खोले गए हैं। हमजाखेड़ी बांध भी लबालब होकर ओवरफ्लो चल रहा है। एसपी अमित कुमार ने जल भराव वाले इलाकों के समस्त थाना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपदा की स्थिति में लोगों को सतर्क रखें और किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दें। आपात स्थिति से निपटने के लिए दो टीमें जिला मुख्यालय पर तैनात की गई है। लगातार हो रही बरसात से कई गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।