
प्रतापगढ़. राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर निकाली गई मैराथन दौड़ में स्कूली बालक-बालिकाओं, स्काउट व गाइड के अलावा शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यवाहक जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर परिषद से प्रारंभ हुई यह दौड़ शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बाणमाता मंदिर किला परिसर पर सम्पन्न हुई।
दौड़ में सैफियाह स्कूल, आदर्श बाल मंदिर, आदर्श सरस्वती, अंकुर उच्च प्राथमिक, राबाउमावि, मयूर स्कूल, साधना पब्लीक स्कूल, खेल छात्रावास बालक, खेल छात्रावास बालिका, स्काउट कोचिंग छात्रा-छात्रा, एकलव्य बालिका उमावि, विद्या निकेतन व भट्टारक आदि स्कूलों के छात्रा-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने भाग लिया।
गौरवशाली इतिहास की दी जानकारी
दौड़ के समापन अवसर पर किला परिसर में अतिथियों ने संबोधित किया एवं राजस्थान स्थापना एवं गौरवशाली इतिहास की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र उपाध्याय ने दी। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, आयुक्त नगर परिषद अशोक जैन, कोषाधिकारी रामप्रकाश शर्मा, स्काउट सीओ अनिल गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शांतिलाल शर्मा, उपजिला शिक्षा अधिकारी खेल विष्णु शर्मा, जनजाति अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पुनमचन्द रैदास, सुधीर वोरा, महेश सिंह जाड़ावत आदि उपस्थित थे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आज
कार्यवाहक जिला कलक्टर ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर 28 मार्च को निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे से भट््टारक स्कूल में आयोजित होगी। इसी दिन मध्यान्ह्् दो बजे खेल छात्रावास प्रतापगढ़ में वॉलीबाल एवं रस्साकस्सी तथा सांय 4 बजे तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को प्रात: 7 बजे पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ में पहला क्रिकेट मैच पत्रकार एकादश और न्यायिक कर्मचारी एकादश व दूसरा मैच 9 बजे से जिला क्रिकेट संघ एकादश और जिला प्रशासन प्रतापगढ़ के मध्य खेला जाएगा।
=====================================
ग्रामीणो को जागरूक रहकर लेना होगा योजनाओं का लाभ-नागर
-नायन में हुआ जिला स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन
प्रतापगढ़.
जिले की पीपलखूंट पंचायत समिति की नायन ग्राम पंचायत में आयोजित हुई जिला स्तरीय रात्रि चौपाल में पंचायत को गौरवशाली पंचायत बनाने एवं विभिन्न योजनाओं में पात्र परिवारों को लाभान्वित करने पर ग्रामीणो से सीधा संवाद कर निर्णय लिये गए। कार्यवाहक जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान में अधूरे शौचालयो का निर्माण एवं उनके उपयोग पर ग्रामीणो से विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपालों के माध्यम से जहां ग्रामीणों से सीधा संवाद कर लाभान्वितो की आंकड़ो व वास्तविक स्थिति जानी जा सकती है। उन्होंने ग्रामीणो एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जागरूक रहे और केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न व्यक्तिगत व सामूहिक लाभ की विभिन्न योजनाओ से पात्रा परिवारो को लाभान्वित कराएं। उन्होंने ग्राम सचिव सहित ग्रामीणों से कहा कि वे प्रधानमंत्री योजना के अधूरे रहे आवास एवं शौचालय 10 अप्रैल तक आवश्यक रूप से पूर्ण कराएं ताकि किश्त की राशि उनके खातो में हस्तांतरित की जा सके। रात्रि चौपाल में खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने, वृद्धा से विधवा पेंशन में परिवर्तित कर पेंशन दो गुनी करने सहित अन्य प्रकरणो में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रार्थियो से सीधा संवाद किया और उपस्थित अधिकारियो को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीशचन्द हेड़ा रात्रि चौपाल में वित्तीय वर्ष 2016 -17 एवं 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन, निर्माण एवं किश्त भुगतान तथा स्वच्छ भारत मिशन अभियान में शौचालय निर्माण एवं राशि भुगतान की विस्तार से जानकारी दी। श्रम कल्याण अधिकारी ने रात्रि चौपाल में श्रमिक कार्ड के लाभकारी फायदे बताए और शुभशक्ति एवं सुलभ आवास योजना की जानकारी दी। इसके अलावा विभिन्न विभागो ने काउण्टर लगाकर ग्रामीणों का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर पीपलखुंट उपखण्ड अधिकारी सौरभ स्वामी, विकास अधिकारी, सरपंच सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणमौजूद रहे।
Published on:
27 Mar 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
