3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: राजस्थान के इन जिलों में झमाझम बारिश, दुकानों के उड़े टीन शेड, कई जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट

Heavy Rain: राजस्थान में कुछ दिनों से चल रही तपिश के बाद अच्छी खबर आई है। अलवर और प्रतापगढ़ जिले में झमाझम बारिश हुई है। वहीं तेज आंधी में कई पेड़ धराशायी हो गए। मौसम बदलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

3 min read
Google source verification
Rajasthan Rain

प्रतापगढ़ में हुई बारिश के दौरान की तस्वीर (सोर्स-पत्रिका)

प्रतापगढ़। जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है, वहीं कुछ इलाकों में मौसम तो बना लेकिन हल्की बूंदाबांदी के बाद बारिश बंद हो गई। वहीं अलवर जिले के थानागाजी और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जिले में करीब साढ़े चार बजे अचानक बादल छाने लगे और कुछ ही देर में पूरी तरह से मौसम खुशनुमा हो गया।

पिछले कई दिनों से जिले में तेज गर्मी का कहर जारी रहा। दिनभर तेज धूप और उमस ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शुक्रवार को भी सुबह से ही तेज गर्मी और उमस के चलते लोग बेहाल रहे, लेकिन तक पूरी तरह से मौसम बदल गया।

आंधी में उड़ गए दुकानों के पतरे

दोपहर बाद करीब चार बजे आसमान में बादल छाने लगे और तेज हवा चलने लगी जो कुछ ही देर में अंधड़ में बदल गई। जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ गिरे, वहीं दुकानों व मकानों के ऊपर के पतरे उड़ गए। जिसके चलते कई जगहों पर नुकसान भी हुआ, हालांकि कहीं किसी तरह की जनहानि या दुर्घटना की सूचना नहीं मिली।

कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के बाद रुकी बारिश

अंधड़ के बाद जिले के विभिन्न स्थानों पर बादल छा गए और कहीं रिमझिम व बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में कमी आई और लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि कुछ इलाकों में बादल छाए लेकिन बरसे नहीं या बूंदाबांदी व हल्की बारिश होकर रह गई वहां उमस ने परेशान किए रखा।

100 साल पुराना इमली का पेड़ धराशायी

शाम 4 बजे से शुरू हुई बारिश और अंधड़ ने गांव में 100 साल से अधिक पुराने इमली के पेड़ को धराशायी कर दिया। इनकी छांव में पशुओं को बांधा जाता है लेकिन समय से पहले ही पशुओं को सुरक्षित कर लिया गया। इमली के गिरे पेड़ के पास आंगनवाड़ी केंद्र है, जो सुरक्षित बच गया।

खेरोट में करीब 1 घंटे हुई तेज बारिश

राजपुरिया बॉर्डर क्षेत्र में दोपहर 3.30 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। अचानक हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। लगातार आग उगलती गर्मी के बीच खेरोट में एक घंटे जमकर बारिश हुई। जिसके चलते लोगो ने राहत की सांस ली। खेरोट व आस पास क्षेत्र में करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे खेतो में पानी भर गया।

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, टोंक, सिरोही, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में ऑरेज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में भी रात तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा धौलपुर, भरतपुर, बारां, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर, दौसा, कोटा, बूंदी, जालौर, बाड़मेर और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन जिलों में भी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बदला मौसम, 15 जिलों में अगले 3 घंटे में आंधी-बारिश