
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बारिश के थमने के साथ ही अब तापमान में गिरावट का दौर जारी है। अब प्रदेश में सर्दी जोर पकड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। इस बीच प्रतापगढ़ जिले की बात करें तो मावठ की बारिश बंद होने के बाद अब कोहरा और धुंध छाने लगी है। जिले में कई इलाकों में कोहरा और धुंध छाई रही। इसके बाद नौ बजे से कोहरा छंटने लगा, लेकिन सर्द हवा से ठिठुरन बनी रही। जो दिनभर जारी रही।
सर्द हवा से बचाव के लिए लोगों को दिनभर गर्म कपड़ों से लदे रहना पड़ा। जिले में गत दिनों से दिनभर ठिठुरन रहने लगी है। जिससे लोगों को गर्म वस्त्रों से लदे रहना पड़ा। दिनभर गलन वाली सर्दी के कारण शीतलहर चली। जिससे धूजणी छूटी। जिले में गत दिनों से मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी का असर बढ़ गया है। कई जगह सर्दी से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। सर्द हवा के कारण दिनभर धूजणी छूटी। अब हाड़ गलाने वाली सर्दी शुरू हो गई। हालात यह रही कि सुबह से ही सर्द हवा चलने लगी।
ठंडी हवा के कारण लोगों को दिनभर गर्म वस्त्रों से लदे रहना पड़ा। दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुकाछुपी का खेल चलता रहा। गत दिनाें से जिले में सर्दी जोर पकड़ने लगी है। रात का तापमान लगातार गिर रहा है। इससे जहां दिन में धूप सुहानी लगने लगी है। ग्रामीण अंचल में तो अलाव भी जलने शुरू हो गए हैं। ग्रामीण देर रात तक चौपालों पर अलाव जलाकर सर्दी से बचाव के जतन कर रहे हैं। इसके साथ ही बाजारों में ऊनी वस्त्रों की मांग भी बढ़ गई है। यहां विभिन्न वैराइटियों के कपड़े मिल रहे है। वहीं इस बार शहर समेत गांवों में भी अस्थाई दुकानें लगी हुई है।
Published on:
08 Dec 2023 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
