21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राणावत ने जीते दो गोल्ड मेडल

राणावत ने जीते दो गोल्ड मेडल

2 min read
Google source verification
pratapgarh

राणावत ने जीते दो गोल्ड मेडल
प्रतापगढ़ जयपुर के जगतपुरा में आयोजित शूटिंग रेंज में प्रतापगढ़ के चिकलाड़ निवासी जयपालसिंह राणावत ने सीनियर्स और जूनियर्स वर्ग दोनों में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं व्यक्तिगत जूनियर में सिल्वर मेडल जीता है। जयपाल के दादा लक्ष्मणसिंह चिकलाड़ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता 26 से 29 अप्रेल तक आयोजित की गई थी।जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश के आठ सौ निशानेबाजों ने भाग लिया था। गौरतलब है के जयपालसिंह अभी उदयपुर में पढ़ाई के साथ महाराणा प्रताप खेलगांव के शूटिंग रेंज में कोच जितेन्द्रसिंह चूंडावत, आकांक्षा कानावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।

==================================================
बस अब थोड़ा सा और इंतजार...अगले माह से मंदसौर रोड़ पर राहत भरा होगा सफर
-तय समयावधि से चार माह देरी से बनेगी मंदसौर रोड पर नई सडक़
-28 फरवरी की जगह 15 जून तक होगा कार्य पूर्ण
प्रतापगढ़.
प्रतापगढ़वासियों को जून में मंदसौर रोड पर नई सडक़ की सौगात मिल ही जाएगी। मंदसौर रोड पर गत वर्ष 29 मार्च को नई सडक़ बनाने की शुुरुआत हुई थी और 28 फरवरी 2018 को इसका कार्य पूरा होना था।लेकिन बीच में बारिश के दौरान काम बंद रहने और मशीनरी आने में समय लगने से कार्य में देरी हुई। ऐसे में अब करीब चार माह की देरी हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार मंदसौर सडक़ का कार्य 15 जून तक पूरा हो जाएगा।

अब तक यह हुआ कार्य
-मंदसौर रोड की निर्माण एजेन्सी आरएसआरडीसी के अधिकारियों ने बताया की चूंकि यह पूरा रोड सीसी से बन रहा है।ऐसे में सबसे पहले इसका मजबूत बेस तैयार किया गया।
-सडक़ पर खुदे बड़े-बड़े गड्ढ़ों को भरकर इन्हें भरकर समतलीकरण का कार्य किया।
-अब तक मंदसौर रोड पर जीरो माइल के आगे की सडक़ के एक तरफ 13 किलोमीटर और दूसरी तरफ 10 किमी तक सीसी का कार्य हो चुका है।
-ड्रेन बनाई गई है वहीं 14 में से 10 पुलियाओं का काम भी पूरा हो गया।शेष 4 पुलिया और सडक़ पर जल्द ही अन्य आवश्यक कार्य करवाकर सीसी करवाई जाएगी।

टोल प्लाजा बनेगा
यह रोड टोल रोड होगा, ऐसे में लोगों को इस रोड पर सफर के लिए टोल चुकाना पड़ेगा। टोल वसूली के लिए जीरो माइल से आगे 10 किमी की दूरी पर अवलेश्वर फंटे के पास टोल प्लाजा का निर्माण होगा। रोड निर्माण पूरा होने के बाद से 6 वर्ष तक यह सडक़ गारंटी पीरियड में रहेगी।
2 किमी तक 10 मीटर चौड़ी सडक़
मंदसौर रोड पर जीरो माइल चौराहे से राजपुरिया मध्यप्रदेश की सीमा तक 20 किलोमीटर तक की टू लेन सडक़ बनेगी। इसमें खास बात यह होगी की शहर के नजदीक ज्यादा यातायात को देखते हुए जीरो माइल से अटल गेट तक 2 किलोमीटर की सडक़ को 10 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है।
........................
तेजी से चल रहा कार्य
मंदसौर रोड पर नई सडक़ बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। एक और 13 तथा दूसरी और 10 किमी सीसी भी हो चुकी है, शेष कार्य चल रहा है, जल्द ही कार्य पूरा होगा।
-आर सी बलई, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण निगम

---------------------------