26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को किया याद, दो मिनट का रखा गया मौन

कुष्ठ रोग निदान की शपथ दिलाई

Google source verification


प्रतापगढ़. शहीद दिवस व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार को कई आयोजन किए गए। मिनी सचिवालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेशकुमार नायक, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार व जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल मीणा ने माल्यार्पण किया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पर्श कुष्ठ रोग निदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर तहसलीदार सतीशकुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला स्वास्थ्य समिति प्रतापगढ़ द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मुलन कार्यक्रम को लेकर स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान एक फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक चलेगा। जिसमें बैठकों, ग्राम सभाओ व घर-घर जाकर एनएनम कुष्ठ रोग के मरीजों की पहचान कर चिकिसा उपलब्ध कराने की ²ष्टि से आमजन को जागरूक करेंगी। इसके लिए निर्देश दिए गए है।
कांग्रेस ने किया याद
छोटीसादड़ी. शहीद दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना की उपस्थिति में गांधी चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नगर पालिका अध्यक्षा फातेमा बोहरा ने सत्य और अङ्क्षहसा का महत्व बताते हुए गांधीजी के पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया। महात्मा गांधी के त्याग और बलिदान के बारे में बताया तथा उनके शिष्टाचार को निजी जीवन में उतारने का आग्रह किया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि गांधीजी ने पूरे देश को एकजुट किया। लोगों के बीच जाकर लोगों की बातों को समझाकर लोगों को जागरूक किया। सभी ने शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समाजसेवी मुस्तफा बोहरा, पार्षद राजेश मंगरोरा, हरीश टेलर, पूर्व पार्षद अरङ्क्षवद नाहर, यासिर खान, सुरेश जटिया, राधेश्याम गायरी, ओमप्रकाश औदिच्य, अजय शर्मा, विजय गंधर्व, शाकिर मंसूरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
मोवाई. ग्राम पंचायत में भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। पंचायत सहायक असोक नाथ, प्रहलाद शर्मा, हितेश मालवीय, जगदीश मालवीय, रामलाल मालवीय आदि ने श्रद्धांजलि दी।