28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

कांठल में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर

निकटवर्ती बांसवाड़ा जिले के माही बांध के गेट खोलने से उफान पर रही माही नदी

Google source verification

दिनभर जारी रहा तेज बारिश का दौर
प्रतापगढ़. जिले में जाते हुए मानसून की तेज बारिश शनिवार को हुई। बारिश का दौर शुक्रवार रात से ही शुरू हो गया। इस दौरान जिले भर में मूसलाधार बारिश हुई। शनिवार सुबह से ही रुक-रुककर तेज बारिश शाम तक होती रही। तेज बारिश के बाद जिले के नदी-नालों में पानी की आवक एकाएक बढ़ गई। वहीं मूसलाधार बारिश से कुओं का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। वहीं निकटवर्ती बांसवाड़ा के माही बांध में गेट खोलने के बाद जिले में माही नदी में तेज बहाव से पानी बहा। इससे पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर रहे।
इसके साथ ही अलर्ट को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमितकुमार, पीपलखूंट तहसीलदार, आपदा प्रबंधन टीम सहित पुलिस माही पुल पर पहुंचे। माही नदी के आस-पास ग्रामीणों को सचेत किया गया। इसके साथ नालों पर पानी बहने के कारण्र जिले में कई रास्ते शाम तक बंद रहे। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बांसवाड़ा का संपर्क कटा
पारसोला. बारिश के दौरान पानी की आवक के बाद शनिवार दोपहर को माही बांध के 16 गेट 9 मीटर तक खोल दिए। जिससे पारसोला का नरवाली-बांसवाड़ा का संपर्क कट गया। पानी की आवक बढऩे से सुबह 11 बजे 8 गेट खोले गए इसके बाद शाम को 16 गेट खोल दिए । सूचना पर पारसोला थाना प्रभारी रमेश परमार माही नदी पर पहुंचे। जहां आसपास के क्षेत्र गांवों में लोगों को अलर्ट जारी कर नदी के आसपास नहीं जाने की चेतावनी दी। थाना प्रभारी मय जाब्ता पारसोला नरवाली मुख्य मार्ग पर माही नदी पर आवागमन को बंद कर दिया। पुलिया पर पानी लगातार बढ़ा। पुलिया के पास बने मंदिर आधा पानी में डूब गया। कस्बेवासी माही नदी के बहाव को देखने पहुंच रहे हैं।
मूंगाणा. मूंगाणा सहित क्षेत्र के आसपास गांवो में बारिश का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से माही बजाज सागर बांध के 16 गेट खोलने से कई गांवो में पानी भरने का खतरा पैदा हो गया। मूंगाणा के समीप बह रही माही नदी अपने किनारो तक बही। पानी पुल के ऊपर होने से धरियावद, मूंगाणा, बांसवाड़ा का आवागमन बाधित रहा।
चूपना. चुपना गांव में नाले निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने के कारण लगातार बारिश से पानी भर गया। नाले से सटे घरों व रोड पर पानी भरने से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चूपना गांव में जीएसएस परिसर लबालब भर गया। जिससे विभाग के कर्मचारियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।


जिले में बारिश का आंकड़ा
मुख्यालय बारिश
प्रतापगढ़ 40
अरनोद 65
छोटीसादड़ी 30
धरियावद 24
पीपलखूंट 58
सुहागपुरा 69
दलोट 56
(जिले में शनिवार सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक बारिश के आंकड़े)