
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक जने की मौत, दूसरा गंभीर घायल
प्रतापगढ़. देवगढ़ थाना क्षेत्र के छोटीलांक गांव में मंगलवार को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। दोनों मजदूरी करने प्रतापगढ़ आ रहे थे।
पुलिस अनुसार सोहन (32)पिता देव मीणा निवासी परवलिया और अपने परिचित गौतम मीणा के साथ मंगलवार को बाइक पर आ रहे थे। दोनों घर से मजदूरी के लिए सुबह 9 बजे निकले थे। जहां पर सडक़ हादसे में सोहन की मौत हो गई। मृतक सोहन लाल मीणा पेशे से मजदूरी करता था। सोहन के तीन छोटे-छोटे ब‘चे भी हैं।
सूचना के बाद आसपास भारी तादाद में लोग एकत्रित हुए और सोहन और गौतम को जिला अस्पताल पहुंचाया। गौतम मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सोहन मीणा को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। सूचना के कुछ समय बाद देवगढ़ थाना पुलिस भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बाइक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
प्रभारी सचिव आज लेंगे अधिकारियों की बैठक
प्रतापगढ़. खाद्य- नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले एवं आयोजना विभाग के शासन सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन बुधवार को सुबह 10:15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में टीएडी, फूड एवं जनाधार योजनाओं की प्रगति व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से एजेंडा अनुसार बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
12 Apr 2022 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
