पीपलखूंट. पीपलखूंट पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 56 हल्दू घाटी में मंगलवार में अल सुबह बांसवाड़ा की ओर जा रहा एक ट्रोला वहां खड़े ट्रोले में जा घुसा। जिससे दोनों ट्रोले क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि सीमेंट से भरा एक ट्रोला हल्दु घाटी में हाइवे से सटे साइड में खड़ा हुआ था। इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक ट्रोला गुजरात जा रहा था। यहां घाटे में ट्रोला अनियंत्रित हुआ। हाइवे से सटे हुए खड़े ट्रोले की वजह से सामने से आ रही कार को बचाने के दौरान भिड़ंत हो गई। भिडं़त इतनी तेज थी कि आवाज से आस-पास के कई ग्रामीण एकत्रित हो गयए। ट्रोले का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस थाना अधिकारी पीपलखूंट कमलचंद मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।