धरियावद. धरियावद-ेउदयपुर मार्ग पर शनिवार देर रात्रि राजस्थान रोडवेज की यात्रियों से भरी एक बस गोबर घाटी के समीप अनियंत्रित होकर पास सडक़ किनारे जा उतरी। हादसे में रोडवेज बस के कंडक्टर को आई मामूली चोटे आई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालांकि हादसे के बाद किसी को गंभीर चोट नहीं आई। जानकारी अनुसार धरियावद उदयपुर के बीच संचालित राजस्थान रोडवेज की एक बस देर शाम धरियावद से यात्री भार लेकर उदयपुर के लिए रवाना हुई। बस में आमजन यात्रियों के अलावा उदयपुर सेंटर पर परीक्षा के लिए जाने वाले परीक्षार्थी भी सवार थे। उदयपुर मार्ग पर गोबर घाटी के समीप उक्त बस के अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे उतर गई। एकाएक हुए हादसे में बस के कंडक्टर को चोटें आई। वहीं बस में सवार अन्य युवाओं को हल्की चोंटे आई। हादसे के बाद बस में सवार परीक्षार्थियों को उदयपुर परीक्षा सेंटर के लिए अन्य संसाधनों से उदयपुर के लिए रवाना किया गया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अधिकारी कार्मिक भी पहुंच गए।