14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होगा सदर थाना, बढ़ेगी चौकियां

जिले में अपराधों पर अंकुश, कानून व्यवस्था बेहतर मिले, इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रतापगढ़ में सदर थाना और जिले में आवश्यकता को देखते हुए

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Feb 15, 2016

Pratapgarh photo

Pratapgarh photo

प्रतापगढ़.
जिले में अपराधों पर अंकुश, कानून व्यवस्था बेहतर मिले, इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रतापगढ़ में सदर थाना और जिले में आवश्यकता को देखते हुए चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने की कवायद की गई है। प्रतापगढ़ जिले में तीन थाने खोलने और उपखंड के समानांतर ही पुलिस वृत्त कार्यालय खोलने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भिजवाए गए है। मुख्यालय के स्वीकृति के बाद कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी।


राज्य सरकार की ओर से उपखंड मुख्यालयों के समानांतर पुलिस वृत्त कार्यालय खोले जाने हैं। इसके साथ ही थाने व चौकियां भी खुलेंगी। राज्य सरकार की ओर से डॉ. परमेशचंद्र की अध्यक्षता में समिति का पुनर्गठन किया गया। समिति के निर्णय के अनुसार उपखंडों पर ही पुलिस वृत्त कार्यालय बनाए जाने हैं। इसके तहत जिले में भी सभी उपखंडों पर वृत्त कार्यालय और उपखंडों के अधीन ही थानों की सीमा निर्धारित कर प्रस्ताव बनाए गए है।

जिले में यह रहेगी स्थिति
प्रतापगढ़ जिले में अभी प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, धरियावद और पीपलखूंट मुख्यालय पर वृत्त कार्यालय है। जबकि अरनोद में उपखंड कार्यालय तो है, पुलिस वृत्त कार्यालय नहीं है। इसे देखते हुए यहां वृत्त कार्यालय बनाया जाएगा। इसमें अरनोद, सालमगढ़ और प्रस्तावित कोटड़ी थाने को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा पीपलखूंट वृत्त कार्यालय के अधीन पीपलखूंट, घंटाली और सुहागपुरा थाना शामिल होंगे। प्रतापगढ़ वृत्त कार्यालय में प्रतापगढ़, हथुनिया, रठांजना, धमोतर थाने शामिल होंगे। छोटीसादड़ी वृत्त कार्यालय में छोटीसादड़ी, धोलापानी और प्रस्तावित जलोदा जागीर थाना शामिल होंगे। धरियावद में धरियावद, पारसोला, देवगढ़ थाने को शामिल किया जाएगा। जिले में अभी 14 थाने, एक महिला थाना और 15 चौकियां कार्यरत है। समानांतर प्रक्रिया के तहत स्वीकृति के बाद कुल 19 थाने और 15 चौकियां हो जाएंगी।

होगा सदर थाना, चार चौकियां
प्रतापगढ़. शहर में सदर थाना और चार चौकियां बनाने के प्रस्ताव हैं। प्रतापगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट और अन्य दबाव को देखते हुए सदर थाना प्रस्तावित है। अभी कोतवाली में 6 सौ से अधिक प्रकरण प्रति वर्ष दर्ज किए जाते हैं। इसके अलावा शहर में चौकियों की संख्या भी चार की जाएगी।

अभी सूरजपोल, कस्बा चौकी, जिला चिकित्सालय में चौकी हैं। जबकि कुछ समय से इंद्रा कॉलोनी में भी चौकी की आवश्यकता हो रही है। इसे देखते हुए यहां के प्रस्ताव बनाकर भिजवाए गए हैं। नगर परिषद की ओर से यहां चौकी बनवाई गई है। यहां अस्थायी रूप से स्टाफ भी लगाया गया है। यह स्थान प्रशासनिक और सांस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इस चौकी के अधीन दीपेश्वर मंदिर, तालाब, राजकीय महाविद्यालय, सर्किट हाउस, इंद्रा कॉलोनी, मेला मैदान आदि स्थान इसके अधीन रहेंगे।

प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजे
जिले की स्थिति को देखते हुए और राज्य सरकार की कमेटी के निर्देशानुसार हमनें प्रस्ताव बनाए हैंं। प्रस्तावों को उच्चाधिकारियों को भिजवाए गए हैं। इसमें पांचों उपखंडों के समानांतर वृत्त कार्यालय होंगे। इसके साथ ही प्रतापगढ़ में सदर थाना, कोटड़ी और जलोदा जागीर को थाने बनाने के प्रस्ताव है।
कालूराम रावत जिला पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़