22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

संतों ने किया महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन

२२ फरवरी तक आयोजित होगा मेला

Google source verification


विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
प्रतापगढ़. संत दिव्येशराम एवं संत भक्तानंद के हाथों से मोली सूत्र खोलकर ४५वें महाशिवरात्रि मेले के प्रथम दिवस पर उद्घाटन किया गया। इसके बाद ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा शिव ध्वजा लहराई गई। भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, नारायण निनामा, भगवती लाल टेलर रमेश बागड़ी का सम्मान नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा एवं समस्त पार्षदों द्वारा किया गया। स्कूलों के बच्चों द्वारा एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अटल रंगमंच पर दी गई। किसी ने शिव तांडव स्त्रोत पर तो किसी ने हनुमान चालीसा पर अटल रंगमंच को सांस्कृतिक मय एवं भक्तिमय किया।
22 को समापन पर कवि सम्मेलन
नगरपरिषद की ओर से जारी कार्यक्रमानुसार मेले में 22 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें अनामिका अम्बर, अमन अक्षर, सत्यनारायण सत्तन, विष्णु सक्सेना, मुकेश मोलवा, सुनिल व्यास, मनोज गुर्जर, अनिल चौबे, हेमन्त पांडेय, डॉ आयुशी राखेचा, रणजीत ङ्क्षसह राणा, स्थानीय कवि पार्थ नवीन, विजय विद्रोही सहित विभिन्न कवियों द्वारा हास्य, वीररस, श्रंृगार, व गीतो की प्रस्तुतियां व दो स्थानीय कवि द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। आज लॉफ्टर शो
20 फरवरी को भजन संख्या कार्यक्रम में लॉफ्टर में मुख्य रूप से लॉफ्टर अहसान कुरेशी, अक्षय कुमार जुनियर विकल्प मेहता, गौरी नागोरी, इंडियन आईडल फेम रेमो घोष लाएंगे हंसी का तूफान ।
कल स्टार नाईट शो
21 फरवरी का दिन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इस दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस मरियम जकारिया, ङ्क्षसगर सलमान अली, अमृता प्रकाश, सिंगर एवं डांसर जसलीन माथुर, अंजली राघव, अनामिका एंड मनीष अपनी शानदार प्रस्तुतियां प्रदान करेगे। लगे झूले-चकरी और खाने पीने की दुकानें
शहर में इस वर्ष महाशिवरात्रि मेला पूरी भव्यता के साथ भरने को लेकर तैयारियां की गई है। अटल रंग पर आयोजित महाशिवरात्रि मेले में तिरंगा सर्किल तक मेले मे खाने-पीने की दुकानें दादावाडी परिसर के बाहर लग गई हैं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से दुकानदार यहां अपनी दुकानें लगाने लगे पहुंचे हैं। तथा दादावाडी परिसर में झूले, रेट, मंकीमाउस, चूडियां, बच्चों के खिलोने आदि की दुकानें भी लगाई गइ्र है। ऐसे में मेला पूरी तरह से सज चुका है। मेले के पहले दिन शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मेले में पहुंचे और खाने-पीने का लुत्फ उठाते हुए खरीदारी भी की।