
प्रतापगढ़ निकटवर्ती खेरोट गांव के पास अरावली की उपत्याकाओं में नीलकंठमहादेव वर्षों पुराना है। किंवदंती के अनुसार यह स्थान त्रेता युग में शांडिल्य ऋषि की तपोभूमि रहा है। यहां मंदिर में शिवलिंग पर लगातार पानी की जलधार गिरती है। इस कारण इसका रंग नीला हो गया है। नीले रंग के कारण इसे लिलिया महादेव से भी जाना जाता है। यहां के पुजारी मोहन भारती के अनुसार इस मंदिर का नाम नीलकंठ महादेव आदि काल से चला आ रहा है। यहां पर शांडिल्य ऋषि ने तपस्या की थी। संवत 2013 में खेरोट गांव के श्रद्धालुओं को यहां प्रकाश दिखा और इस स्थान पर मिट्टी आदि हटाई गई। इसमें से 3 शिवलिंग निकले। इसके बाद श्रद्धालुओं ने यहां कई विकास कार्य कराए। मंदिर, सामुदायिक भवन, कुई, पहुंच मार्ग, बिजली आदि की व्यवस्था कराई गई। यह स्थान चारों तरफ से पहाडिय़ों से घिरा हुआ है। आज तो दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते है। महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है। इसके साथ ही यहां श्रावण मास में श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रहती है। वहीं मंशावाचा व्रत के दौरान सोमवार को पूजा-अर्चना करते है।
बचा हुआ है पर्यावरण
यहां मंदिर होने की वजह से आसपास का जंगल भी बचा हुआ है। यहां पेड़ों को नहीं काटा जाता है।जिससे कई किस्मों के पेड़-पौधे भी यहां पाए जाते है। अनंतकुमार नागर, प्रकाश कुमावत, गोपाल शर्मा, गोपाल पाटीदार आदि ने बताया कि कुछ वर्षों पहले तक मंदिर पर पहले कोई रात को अकेले नहीं जाते थे। अब तो यहां विशेष पर्वों पर कई आयोजन भी होते है। इसके साथ ही यहां अब रात में भी जागरण, भजन-कीर्तन आदि के आयोजन किए जाते है।
=======================
महाशिवरात्रि आज, निलिेगी शोभायात्रा
पांच दिवसीय मेले का होगा आगाज
शहर समेत जिले के शिवालयों में होंगे आयोजन
प्रतापगढ़.
शहर सहित जिले भर में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर में सनातन धर्म उत्सव समिति की ओर से शोभायात्रा प्रात: साढ़े 10 बजे किला परिसर से निकाली जाएगी। सनातन धर्म उत्सव समिति के ओम प्रकाश ओझा ने बताया कि शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए दीपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा भानपुरा पीठ के शंकराचार्य दिव्यानंद व अन्य संतों के सान्निध्य में निकाली जाएगी।
इसमें महिलाएं सिर पर कलश लिए साथ चलेंगी। इसके साथ ही नगर परिषद की ओर से पांच दिवसीय मेले का आगाज भी मंगलवार शाम से होगा।
मेले में लगी दुकानें, झूले-चकरी
नगर परिषद की ओर महाशिवरात्रि के पर्व पर 5 दिवसीय मेले का आयोजन मंगलवार से होगा। मेला स्थल, दीपेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर एवं शंखेश्वर व दादावाड़ी परिसर तालाब के पास अटल रंग मंच पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। जो 17 फरवरी तक चलेगा। मेले में स्थानीय प्रोग्राम, भजन संध्या, लाफ्टर शो, कवि सम्मेलन, आर्केस्टा, फिल्म स्टार नाइट सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन शाम को भानपुरा पीठाधीश्वर शंकरार्चाय व मैनपुरिया आश्रम के नित्यानन्द, भक्तानन्द, प्रजापति बहकुमारी संस्था की ओर से शिव ध्वजारोहण कर की जाएगी। इसके बाद स्थानीय कलाकारों की ओर से गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।
मोवाई
निकटवर्ती शौली हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व मंगलवार को मनाई जाएगी। जबकि अमावस्या पर गुरुवार को जागरण किया जाएगा।
Published on:
13 Feb 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
