प्रतापगढ़. पीपलखूंट के ग्राम पंचायत बोरी पी सरपंच प्रेमशंकर निनामा ने कनिष्ठ लिपिक के स्थानांतरण को रोकने के लिए मोर्चा खोल दिया। पंचायत समिति पीपलखूंट कार्यालय पर ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों सहित कई ग्रामीण पहुंचे। सभी ने कनिष्ठ लिपिक के स्थानांतरण जल्द से जल्द रोकने की मांग की। सरपंच ने बताया ग्राम पंचायत बोरी पी के साथ पंचायत समिति द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पिछले चार वर्षों में कई बार ग्राम पंचायत लिपिक व सचिव का स्थानांतरण किया गया। एक भी कार्मिक को यहां कम समय में ही स्थानांतरण कर दिया जाता है। जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्य बाधित हो रहे है। इस स्थानांतरण आदेश को रद्द नहीं करने पर उपखंड कार्यालय एवं जिला कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।