एसडीएम ने क्षेत्र में कई निजी क्लिनिकों पर की कार्रवाई
अरनोद/सालमगढ़. उपखंड अधिकारी अभिमन्युङ्क्षसह कुंतल ने मंगलवार को क्षेत्र में संचालित निजी क्लिनिकों पर कार्रवाई की। इस दौरान भचुंडला में संचालक भाग गया। यहां मौके पर दवाइयां आदि जब्त की गई। इसके साथ ही अन्य क्लिनिक संचालकों को अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर उपखंड कार्यालय में बुलाया। उपखंड अधिकारी कुंतल ने बताया कि महंगाई राहत शिविर में जाने के दौरान गांव भचुंडला पहुंचे। यहां एक क्लीनिक संचालक के पास एसडीम के पहुंचते ही कांप उठा। संचालक से जब एसडीएम ने डिग्री मांगी तो संचालक के पसीने छूट गए। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कहा कि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर कर अंधेरे में रखकर हमारा इलाज किया जा रहा है। इस पर उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि नजदीकी सालमगढ़, दलोट राजकीय चिकित्सालयों अपना इलाज करा कराएं। जिस पर ऐसे झोलाछाप से बचने का प्रयास करें। इस दौरान हाथों-हाथ उपखंड अधिकारी ने क्लीनिक को बंद करा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी की कार्रवाई को देखकर उपखंड क्षेत्र खलबली मच गई। इसके बाद उपखंड अधिकारी अचनेरा पहुंचे। जहां संचालक भाग गया। इसके आद मोहेड़ा में निजी क्लिनिक पर पहुंचे। जहां संबंधित से आवश्यक दस्तावेज मांगे। इसके बाद चूपना और अरनोद में भी निजी क्लिनिकों पर पहुंचे। जहां सभी से आवश्यक दस्तावेज लेकर बुलाया। लेकिन शाम तक कोई नहीं पहुंचा।