पुलिस ने 2019 में किया था जब्त
पौने तीन किलो अफीम नीमच फैक्ट्री भेजी
42 ङ्क्षक्वटल डोडा, 17 किलो गांजा
प्रतापगढ़. यहां रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को एसपी अनिल कुमार बेनीवाल की उपस्थिति में पुलिस जाप्ते ने करीब 42 ङ्क्षक्वटल डोडा चूरा और 17 किलो गांजा नष्ट किया। जिसे टायर-ट््यूब और तरल पदार्थ से आग लगाकर नष्ट किया गया। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि 52 ए की कार्रवाई पूरी होने के बाद धरियावद रोड स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में वर्ष 2019 में पुलिस द्वारा कार्रवाई में पकड़े गए 9 थानों के करीब 42 ङ्क्षक्वटल डोडा चूरा नष्ट किया गया। इसके साथ ही 17 किलो गांजा, 5 प्रकरणों में पुलिस की कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई 2 किलो 872 ग्राम अफीम नष्ट की गई। एसपी बेनीवाल ने बताया माल नष्टीकरण के दौरान अफीम 2 किलो 872 ग्राम अफीम नीमच भेजा गया। ब्राउन शुगर, गांजा, डोडा-चूरा को पुलिस जाब्ते ने आग लगाकर नष्ट किया है। जिलेभर में पुलिस द्वारा इन दिनों अवैध मादक धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया अभी यह अभियान जारी है। आगे भी कार्रवाई की जाएगा।
इन थानों में जब्त थे मादक पदार्थ
यहां नौ थाना इलाकों का मादक पदार्थ नष्ट किया गया। जिसमें पुलिस थाना प्रतापगढ़, अरनोद, छोटीसादड़ी, रठांजना, धोलापानी, धमोतर, देवगढ, सालमगढ़ एवं सुहागपुरा थानों के मादक पदार्थ को नष्ट किया गया।