प्रतापगढ़. सुहागपुरा थाना इलाके के पाड़लिया गांव में बुधवार सुबह एक छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। छात्रा सुबह अपने घर से निकली थी। पुलिस ने शव को उतरवाया और पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले के जांच अधिकारी रामलाल ने बताया कि सुहागपुरा थाना क्षेत्र के पाड़लिया गांव के बाहर पेड़ पर एक छात्रा का शव लटका होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के बाद शव को नीचे उतरवाया। शव की शिनाख्त पाड़लिया निवासी के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि वह सुबह अपने घर से पढ़ाई के लिए निकली थी। पुलिस ने बाद में शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।