28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटीसादड़ी. केसुन्दा, बंबोरी बनेगा कोरोना मॉडल वैक्सीन सेंटर

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के हॉट स्पॉट रहे बंबोरी व केसुन्दा में कोरोना मॉडल वैक्सीन सेन्टर बनाने को लेकर शनिवार को जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल सहित क्षेत्र के आला अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
छोटीसादड़ी. केसुन्दा, बंबोरी बनेगा कोरोना मॉडल वैक्सीन सेंटर

छोटीसादड़ी. केसुन्दा, बंबोरी बनेगा कोरोना मॉडल वैक्सीन सेंटर

जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का लिया जायजा, दिए निर्देश
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के हॉट स्पॉट रहे बंबोरी व केसुन्दा में कोरोना मॉडल वैक्सीन सेन्टर बनाने को लेकर शनिवार को जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल सहित क्षेत्र के आला अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया। इस संबध्ंा में चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारी को लेकर छोटीसादड़ी तहसील के बंबोरी ग्राम पंचायत व केसुन्दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना मॉडल वैक्सीन सेंटर, प्रतीक्षा कक्ष, निगरानी कक्ष एवं टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विष्णु दयाल मीणा, छोटीसादड़ी एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, बीसीएमओ डॉ. ललित पाटीदार, केसुन्दा चिकित्सा अधिकारी राहुल मीणा, बंबोरी चिकित्साधिकारी मनोज बिश्नोई, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर सदाकत अहमद, मेलनर्स देवेंद्र शर्मा, भरत धाकड़, नवरत्न, मीना कुमारी, श्रीदेवी, प्रेम दर्जी, विक्रम सिंह, सुंदरलाल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
:::: ....
शिविर में 111 यूनिट रक्तदान किया
छोटीसादड़ी. क्षेत्र के भाणुजा गांव में आयोजित रक्तदान शिविर में १११ यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में अध्यक्षता चितौडग़ढ़ कलेक्टर केके शर्मा ने की। शिविर में 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदाता युवा वाहिनी के प्रहलाद जणवा ने बताया कि रक्तदाता युवा वाहिनी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस दौरान डॉ. सुरेश, कैलाश, राजेंद्र अक्षय, प्रमोद, चन्दर प्रकाश, भावेश, किशन, विजय, नरेंद्र की टीम मौजूद रही। रक्तदाता युवावाहिनी सदस्य रामनारायण जणवा व मांगीलाल मालवीया ने बताया कि कलक्टर केके शर्मा ने सभी रक्तवीरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में मुकेश जणवा, श्याम जणवा, नारायण जणवा, राजु, विशाल, सोहन सेन, सुरेश सेन ने सहयोग किया।
=:=::=::=:=:=:=

किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी
छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के बंबोरी गांव में किसान कांग्रेस के बैनर तले ग्रामवासियों ने दिल्ली में आंदोलनरत शहीद किसानों को बंबोरी के दुर्गा चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दुर्गा चौक पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Story Loader