21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

अरनोद मंडी में अच्छे मिल रहे सोयाबीन के भाव

कई इलाकों से पहुंच रहे किसान

Google source verification


अरनोद. जिले में इन दिनों किसान वर्ग रबी की बुवाई से निवृत्त हो गए है। ऐसे में मंडियों में किसान वर्ग अपनी फसलें लेकर पहुंचने लगे है। जिससे जिले की प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी और अरनोद मंडियों में सुबह से शाम तक काफी भीड़ रहने लगी है। मंडियों में माल खाली करने की जगह भी नहीं बच रही है। वहीं दूसरी ओर प्रतापगढ़ मंडी में सोयाबीन के भाव कम बोले जा रहे है। जबकि अरनोद मंडी में सोयाबीन के भाव अधिक बोले जा रहे है। जिससे यहां मंडी में कई इलाकों से किसान पहुंच रहे है। यहां निकटवर्ती एमपी से भी कई किसान उपज लेकर पहुंच रहे है। प्रतापगढ़ कृषि मंडी में सोयाबीन के भाव 3600 से 4876 रुपए प्रति क्विंटल रहे। जबकि अरनोद मंडी में सोयाबीन के भाव 4650 से 5501 रुपए प्रति क्विंटल रहे। ऐसे में कई किसान अरनोद मंडी में अधिक पहुंच रहे है।