सीमा पर चेक पोस्टों पर तैनात टीमों को दिए निर्देश
अरनोद. उपखंड अधिकारी विमलेंद्रसिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को राजस्थान-मध्यप्रदेश की बॉर्डर सीमा पर चेक पोस्टों का निरीक्षण कियाा। इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उपस्थित पुलिस कार्मिक को कहा कि आने-जाने वाले वाहनो की सघन तलाशी के साथ चेक करें। प्रत्येक व्यक्ति से राज्य की बॉर्डर सीमा में आने का कारण एवं जाने का कारण संतोषजनक पूछे। निरीक्षण के दौरान बॉर्डर नाकाबंदी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों के साथ एसडीएम ने गाडिय़ों की तलाशी भी ली। उपखंड अधिकारी ने होरी हनुमान, टांडा-भावगढ़ बॉर्डर पर चेक पोस्ट का निरक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में किया निरीक्षण
प्रतापगढ़ राजपुरिया आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया व पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने सोमवार रात्रि को जिले की राजपुरिया बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने चेक पोस्टों का जायजा लिया उन्होंने अधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. राजोरिया ने हर कच्चे-पक्के रास्तों पर नाकाबंदी लगाने और सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अवैध हथियार व अवैध शराब पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही। एफ एसटी, क्यूआरटी टीम सहित हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत परमार व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।