29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण: 13 मोबाइल, डाटा केबलें चार्जर बरामद

पुलिस अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण  

Google source verification

प्रतापगढ़. मुख्यमंत्री की ओर से वीसी में दिए गए निर्देश के तहत सोमवार शाम को पुलिस उप अधीक्षक मुकेशकुमार सोनी ने जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इससे जेल में हडक़ंप मच गई। यहां 13 मोाबाइल, डाटा केबल चार्जर आदि बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार बेनीवाल ने बताया कि वीसी में अपराधियों के विरूद्व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ कि जेल से सक्रिय आपराधिक तत्वों के विरूद्ध सघन चैकिंग के निर्देश मिले। इस पर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक जेल जयपुर से प्रतापगढ़ जिला कारागृह की आकस्मिक चैंकिग के निर्देश प्राप्त हुए। इस पर एसपी और उप अधीक्षक मुकेशकुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। तहसीलदार सतीश पाटीदार के साथ पुलिस टीम जेल पहुंची। टीम ने शामिल उप निरीक्षक नारायणलाल, हथुनिया थाना प्रभारी शंभुसिह, उप निरीक्षक मुंशी मोहम्मद, डीएसटी जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा टीम मय एचएचएमडी उपकरण के जेल की 8 बैरिकों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की सघन तलाशी। तलाशी के दौरान बाथरूम में टाईल्स के नीचे केविटी बनी हुई पाई गई। जिसमें 13 मोबाइल जिसमें 4 स्मार्टफोन शामिल, 13 डाटा केबल, चार चार्जर, 7 ईयरफोन, 6 स्पेयर बेटरी पाई गई। इस संबंध में निषिद्ध सामग्री को जप्त किया गया। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। इस संबंध में अनुसंधान साईबर पुलिस थाना के जिम्मे किया गया। पुलिस ने बताया कि सघन अनुसंधान से मोबाइल धारकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही इनसे जुड़े हुए पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। जिससे जेल से अपराधिक गतिविधियो का संचालन रोका जा सके और अपराधियों में भय व्याप्त हो सके। इस कार्रवाई में डिप्टी मुकेशकुमार सोनी, आशीषकुमार, बालुराम, जिला विशेष शाखा, मदनलाल का विशेष योगदान रहा। इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।