प्रतापगढ़. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता सेवा मिशन के तहत रविवार को नारकोटिक्स विभाग की ओर से एक घंटे के सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत शहर के टैगोर पार्क में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए पूरे परिसर की सफाई की।
जिला अफीम अधिकारी एल सी पंवार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत पूरे देश में एक घंटे का श्रमदान अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत टैगोर पार्क में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई की। यहां पर पसरे कचरे को साफ करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने घर, आसपास मोहल्ले में और शहर में साफ सफाई रखने का संकल्प दोहराया। इस दौरान पंवार ने कर्मचारियों को कहा कि स्वास्थ्य, श्रद्धा और सेवा मिशन के तहत गांधीजी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है, उसे साकार करना है। गंदगी को दूर करते हुए स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है।