26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हड़मतिया जागीर में केबल चोरों का आतंक

- एक दर्जन कुओं से हजारों रुपए का सामान चोरी

2 min read
Google source verification
pratapgarh

करजू. निकटवर्ती हडमतिया जागीर गांव में गुरूवार रात को किसानों के कुओं एवं ट्यूबवेल से केबल, पाइप, स्टार्टर सहित कई प्रकार की चोरी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी जलोदा जागीर लाल सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश जाट आदि मौका मुआयना करने पहुंचे। पुलिस चौकी प्रभारी जलोदा जागीर लाल सिंह चौहान ने बताया कि रात में क्षेत्र में पुलिस प्रशासन गश्त पर रहता है, लेकिन चोरी गांव में न होकर कुओं पर हुई हैं। चोरी की सूचना के बाद मौका मुआयना कर तफ्तीश जारी है।फिर भी पुलिस प्रशासन इस प्रकार की चोरियों से निपटने के लिए भी सतर्क हो चुका है। आगामी दिनों में इस प्रकार की चोरियों पर लगाम कसने के ठोस कदम उठाए जाएंगे। चोरी भंवरलाल धाकड़ के यहां से केबल, रंगलाल के यहां से केबल, शिवलाल के यहां से केबल एवं स्टार्टर, बगदीराम जणवा के यहां से केबल, भंवर सिंह झाला के यहां से केबल एवं स्टार्टर, रामनिवास धाकड़ के यहां से केबल, शोभालाल धाकड़ के यहां से केबल, कंवरलाल धाकड़ के यहां से केबल एवं स्टार्टर, रतन लाल के यहां से केबल, शांतिलाल धाकड़ के यहां से केबल, मदन के यहां से केबल की चोरियां हुई।
ग्रामीण प्रहलाद जणवा ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से पात्र किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया, लेकिन चोरों ने किसानों का फायदा होने से पहले ही हिसाब किताब बराबर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, क्योंकि बीती रात हजारों रुपए का किसानों को चूना लगा है। इतनी जगहों पर एक साथ चोरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
======================================================
26 हजार घर की दहलीज पर पहुंचा स्वास्थ्य दल
-मेरा गांव-स्वस्थ्य गांव में लोग हो रहे लाभावान्वित
प्रतापगढ़.
स्वस्थ्य राजस्थान की परिकल्पना को लेकर शुुरू हुआ मेरा गांव-स्वस्थ्य गांव अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से 26 हजार से ज्यादा घरों की दहलीज पर देकर 1922 से ज्यादा रोगियों का उपचार किया गया है। स्वास्थ्य टीमें घरों में जाकर हाइपरटेंशन, डायबिटीज, बुखार, उल्टी दस्त, लू-तापघात रोगियों की पहचान करने के साथ उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों पर रोगियों को भेजकर उपचार करवा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि एक मई से 30 जून तक जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बड़ी मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम में बीमारों का पता लगाकर उनका उपचार किया जा रहा है। साथ ही सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सभी 16 5 ग्राम पंचायतों में टीम घरों तक पहुंचेगी। जिसमें टीम मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के साथ ही कुओं का क्लोरिनेशन का कार्य कर रही है। वहीं ग्राम स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति कार्यकर्ताओं को आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित कर उन्हें महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार गांवों में धूम्रपान रहित अभियान के तहत घरों की मार्किंग भी करवाई जा रही है।
...............
फैक्ट फाइल:
बुखार-314
उल्टी दस्त-152
लू तापघात-19
सर्दी-खांसी जुकाम-335
डायबिटिज- 455
हाइपरटेंशन-1079
पानी टंकियों की जांच-2073
46 स्थानों पर लार्वा मिले जिनको नष्ट किया गया
कूलर की जांच-1546
73 स्थानों पर लार्वा मिले जिनको नष्ट किया गया
अन्य पात्र-4336
39 स्थानों पर लार्वा मिले जिनको नष्ट किया गया
..............................