1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

The figure reached beyond the annual average of the district, rivers and streams flowing

The figure reached beyond the annual average of the district, rivers and streams flowing

Google source verification


रबी के लिए किसानों को मिलेगा पर्याप्त पानी
जिले में 103 प्रतिशत हुई बारिश
प्रतापगढ़. कांठल में इस वर्ष मानसून काफी मेहरबान रहे। इससे सितंबर के पहले दो सप्ताह में ही औसत की 103 प्रतिशत बारिश हो गई। जिले में सभी जलाशय लबालब है। वहीं नदी-नाले भी बह रहे है। ऐसे में रबी की सीजन में किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा। इसे लेकर किसानों में खुशी देखी गई है। गौरतलब है कि जिले में औसत बारिश 982 एमएम होती है। इसके मुकाबले अब तक 1016 एमएम बारिश हो चुकी है। कुल 16 बांध में से 15 बांध ओवरफ्लो हो गए है। जबकि मात्र एक बांध मचलाना बांध पूरा नहीं भरा है। हालांकि इसमें भी 75 प्रतिशत पानी आ चुका है। जबकि अभी आवक चल रही है।
लगातार दूसरे दिन भी हुई बारिश
प्रतापगढ़. जिले में जाते हुए मानसून की बारिश का दौर दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान कई इलाकों में बारिश हुई। जिले में बुधवार सुबह 8 बजे तक गत 24 घंटों के दौरान अरनोद में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही धरियावद में 11, सुहागपुरा में दो और जिला मुख्यालय पर एक एमएम बारिश हुई। बारिश के बाद खेतों से पानी बह निकला।
पारसोला. क्षेत्र में बुधवार को भी बारिश हुई। सुबह से तेज गर्मी के बाद शाम करीब चार बजे से आसमान में बादल छा गए। मेघ गर्जना के साथ तेज बरसात शुरू हुई। करीब आधे घंटे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई। सडक़ों पर पानी बहने लगा। लगातार बारिश से नदी-नालों में आवक बढ़ गई। आसपास के आड़, मानपुर अनत, चरपोटिया, भरकुंडी में भी बारिश हुई।
असावता. क्षेत्र के गांवों में बुधवार दोपहर बाद बारिश हुई। जिससे फसलों को जीवनदान मिला। क्षेत्र में बारिश का दौर दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक देखी गई। वहीं किसानों की फसलें बारिश के बिना सूख गई थी। बारिश से काफी फायदा मिला।जिले में बारिश का आंकड़ा
तहसील बारिश
प्रतापगढ़ 1469
अरनोद 1305
छोटीसादड़ी 845
धरियावद 991
पीपलखूंट 982
सुहागपुरा 747
दलोट 779
(आंकड़े बुधवार सुबह 8 बजे तक, जल संसाधन विभाग के अनुसार एमएम में)