2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

करमोई नदी में आए मगरमच्छ को वन विभाग ने किया रेस्क्यू

किया बचाव: जाखम बांध में छोड़ा

Google source verification

धरियावद. धरियावद नगर के करमोचनी नदी एनीकट पर मगरमच्छ आने पर हड$कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। इसके बाद इसे जाखम बांध में छोड़ दिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी तेजपाल मीणा ने बताया कि नगर में करमोचनी नदी पर इन दिनों गर्मी के मौसम के चलते प्रतिदिन काफी ग्रामीण नहाने के लिए पहुंचते है। यहां एक मगरमच्छ का बच्चा करमोचनी नदी के एनिकट तक आ पहुंचा। सवेरे जब लोग नहाने आए तब उनको एनीकट के बाहर मगरमच्छ दिखाई दिया। इस दौरान कई लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर वन विभाग के वन अधिकारी अल्का शाह, वनकर्मी भेरूलाल गायरी, रामलाल मीणा, कन्हैयालाल गायरी, हुरजी भाई सहित वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से एक घंटे कड़ी मशक्कत से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम की ओर से बताया गया कि मगरमच्छ 4 माह का बच्चा है। जिसकी लम्बाई 4 फीट बताई गई है। यहां से मगरमच्छ का रेस्क्यू करके सुरक्षित जाखम बांध में छोड़ा गया।