प्रतापगढ़. अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान गुजरात के कच्छ के तट से टकराने के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ा। शुक्रवार को तूफान का असर प्रतापगढ़ जिले में भी देखने को मिला। जिले में तेज हवाएं चली। सुबह से ही सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली चली। देर शाम बादल घने हो गए और जिले के कई इलाकों में बारिश हुई। तूफान के असर से तापमान में भी गिरावट आई। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहा। गौरतलब है कि बिपरजॉय का व्यापक असर गुजरात के तटवर्ती हिस्सों में देखने को मिला है। जिसके बाद तूफान अब राजस्थान से गुजर रहा है। इस तूफान का असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। शनिवार को भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार कई जिलों में अल्पकालीन समय के लिए 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वहीं, दिनभर बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है। लोगों में भी इसका कौतुहल बना हुआ है।
हवा चलने से पेड़ गिरा
चूपना. अरनोद उपखण्ड क्षेत्र के फरेडी गांव के पास शुक्रवार को हवा चलने से एक बबूल का पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया। गऩीमत रही कि उस समय लाइट बंद थी। जिससे कोई हानि नही हुई। इसको लेकर ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारी को अवगत कराया।