21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतों के सान्निध्य से मिलता सुख

संतों के सान्निध्य से मिलता सुख

2 min read
Google source verification
pratapgarh

संतों के सान्निध्य से मिलता सुख
मोखमपुरा. निकटवर्ती नाथुखेड़ी में चल रही भागवत महापुराण में कई गांवों से लोग पहुंच रहे हंै। कथा वाचक जगदीश शास्त्री ने भजनों के साथ कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि संतों के सान्निध्य से जीवन सुधर जाता है। जीवन को आनंदमय जीने के लिए कुछ अच्छी बातें सुनना जरूरी है। संत समागम से ईहलोक सुधर जाता है। व्यक्ति जीवन मे सब कुछ पा लेता है।

===================
मारवाड़ और अजमेर से कांठल पहुंचा दलहन
प्रतापगढ़ वेयर हाउस में हो रहा भंडारण
धरियावद रोड पर लगी वाहनों की कतारें
प्रतापगढ़. प्रदेश में समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद के तहत मारवाड़ और अजमेर इलाके के वेयर हाउस पूरे भर गए हैं। ऐसे में अब वहां से खरीद की गई मूंग, उड़द और मूंगफली को प्रतापगढ़ के वेयर हाउस में पहुंचाई जा रही है। इसके तहत पहले दिन बुधवार को करीब दो दर्जन गाडिय़ां यहां पहुंची। इससे धरियावद रोड स्थित वेयर हाउस के बाहर कतारें लग गई। इस वर्ष मारवाड़ और अजमेर इलाके में दलहनी उपज की खरीद की गई। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के वेयर हाउस पूरे भर गए। जबकि खरीद अब भरी जारी है। ऐसे में वहां खरीदी गई मूंग, उड़द और मूंगफली को भंडारण की जगह नहीं बची है। ऐसे में चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ जिले के वेयर हाउस में यह दलहनें पहुंचाई जा रही हैं। प्रतापगढ़ में पहले दिन दो दर्जन गाडिय़ां पहुंची है।

वेयर हाउस में साढ़े 18 सौ एमटी की क्षमता
प्रतापगढ़ के वेयर हाउस की क्षमता 18450 मीट्रिक टन की है। इस समय यहां चार हजार 450 एमटी का भंडारण किया हुआ है। जिसमें स्थानीय मंडी व्यापारियों, सहकारी संस्थाओं ने भंडारण किया हुआ है। जबकि साढ़े 14 सौ एमटी की जगह खाली है।

अभी सर्वेयर नहीं पहुंचे
वेयर हाउस में दलहनों का स्टॉक करने से पहले मापदंड के अनुसार जांच की जाती है। इसके लिए नैफेड की ओर से स्टार एग्री कम्पनी को गुणवत्ता के लिए नियुक्त किया गया है। ऐसे में यहां पहले दिन दो ही सर्वेयर आए। इसके लिए यहां गुणवत्ता की जांच सभी गाडिय़ों में नहीं हुई। इसके कारण गाडिय़ां बाहर खड़ी हुई है। दूसरी ओर लेबर कॉन्ट्रेक्टर मुख्तियार हुसैन ने बताया कि हमने सुबह से ही पर्याप्त मात्रा में मजदूरों की व्यवस्था कर दी थी।

इन इलाकों से पहुंची गाडिय़ां
प्रतापगढ़ वेयर हाउस में कई इलाकों से दलहनें पहुंची हैं। इनमें केकड़ी, शाहपुरा, गुलाबुपरा, रियांबाड़ी, सरवाड़, अजमेर, नागौर, पाली, ब्यावर, कोटा आदि इलाकों से गाडिय़ां पहुंचाई गई है।

वेयर हाउस में होगा स्टॉक
मारवाड़ और अजमेर इलाके में वेयर हाउस में भंडारण पूर्ण हो गया है। ऐसे में वहां खरीदी गई दलहनें यहां पहुंचाई जा रही हैं। इसके तहत पहली खेप बुधवार को आई। इस दौरान करीब दो दर्जन ट्रकों में दलहनें आई है। ऐसे में यहां वेयर हाउस में हम पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।
ओमप्रकाश मेनारिया, प्रबंधक, वेयर हाउस, प्रतापगढ़
::::::::::::::::::::::::::