प्रतापगढ़. विश्व ङ्क्षहदू परिषद बजरंग दल द्वारा जिले में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा का बुधवार रात को शहर में समापन हुआ। जिले में गांव, कस्बे में कई जगह यात्रा का स्वागत किया गया। विश्व-हिन्दू परिषद प्रचार-प्रसार प्रमुख दीपक शाह ने बताया कि देशभर में आयोजित शौर्य यात्रा कार्यक्रम के चलते विश्व ङ्क्षहदू परिषद जिला मंत्री यशपालङ्क्षसह सिसोदिया एवं बजरंग दल जिला संयोजक प्रकाश पहलवान के तत्वावधान में दो दिवसीय यात्रा निकाली गई। जो कई गांवों से होते हुए बुधवार शाम को प्रतापगढ़ पहुंची। जहां विविध संगठनों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा शहर के सूरजपोल चौराहे से नगर के बाजार होते हुए एरियापति क्षेत्र में पहुंचकर धर्म सभा में बदल गई। यहां आयोजित सभा के मुख्य अतिथि संत रामजीराम मचलाना, सिद्धपीठ बालाजी संत, रामस्वरूप बांसवाड़ा, धनराजभाई विहिप प्रान्त संगठन मंत्री, विहिप जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार थे। अतिथि में प्रतापगढ़ मगनीराम सुथार थे। अपने बौद्धिक में प्रान्त संगठन मंत्री धनराजभाई ने कहा कि विहिप द्वारा आयोजित यह जागरण यात्रा पूरे भारत मे आयोजित की जा रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सभी को साथ लेकर समाज को संगठित करना है। ताकि किसी भी विरोधी ताकत का प्रतिकार किया जा सके। पूर्व में भी सनातन संस्कृति को मिटाने के कई प्रयास हुए है, लेकिन संगठित समाज ने ऐसा होने नही दिया। यात्रा का उद्देश्य हर परिवार का जागरण करना है। संत रामस्वरूप महाराज ने विजय मंत्र के साथ अपना बौद्धिक देते हुए कहा कि समरसता के भाव से ही समाज संगठित होगा। इस भाव से समाज में नई ताकत पैदा होगी और समाज को ऊर्जा मिलेगी, उन्होंने कहा कि जब तक समाज मे संगत ओर पंगत चलती रहेगी विरोधी ताकतें आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी। संत रामजी राम ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने बहुत आघात सहे है, पीड़ा उठाई है, 900 वर्षों तक हमने पीड़ा देखी है। जिसका वर्णन सम्भव नहीं है। हम आज समाज से विसंगतियों को हटाने की बात करते है ये यात्रा समाज जागरण का अभियान है। हम विश्व कल्याण की बात करते है, जिस दिन प्राणियों में सद्भावना होगी। निश्चित रूप से विश्व का कल्याण होगा। कार्यक्रम का संचालन विरेन्दङ्क्षसह विशाल लील द्वारा किया गया। आभार बजरंग दल जिला संयोजक प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में जिले से जिला सहमंत्री मुकेश कुमावत, विकास शर्मा, जिला सह संयोजक महेश बारोलिया, जगदीश मीणा, निखार मंत्री, दिपक पड्या, पुरंजयङ्क्षसह, नितिन, शैलेन्द्र उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम से पूर्व यात्रा के दौरान गांधी चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
कई जगह किया स्वागत
नगर में बुधवार शाम को पहुंची बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा का विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत किया गया। सूरजपोल गांधी चौराहे पर आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पाठ कर बजरंगबली की स्तुति की गई।
छोटीसादड़ी. प्रतापगढ़ से चलकर गुरुवार को शौर्य रथ यात्रा छोटीसादड़ी पहुंची। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बजरंग दल के सदस्य एनएच 56 पर स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा रामदेवजी स्थल पर अपने अपने वाहन लेकर पहुंचे। जहां शौर्य यात्रा का बाईक रैली के साथ गोमाना होते हुए छोटीसादड़ी पहुंचे। जहां विभिन्न स्थलों पर आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बजरंग दल द्वारा धार्मिक पताका लिए बाइक रैली के साथ जय श्रीराम के जय घोष के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से शौर्य यात्रा निकाली। चौराहों व घरों से लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अंत में नीमच रोड़ स्थित गोविनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठनों के लोगों ने विशेष पूजा-अर्चना के साथ शौर्य यात्रा का रथ निम्बाहेड़ा की ओर रवाना किया गया।