
रमजान का दूसरा असरा भी पूरा हुआ
रमजान महीना नेकी पहुंचाने वाला महिना है। इस महीने मोमिन की रोजी में इजाफ ा (बढ़ोतरी) किया जाता है। जिस शख्स ने किसी रोजेदार को अफ तार कराया उसके गुनाह (पाप) बख्श दिए गए। उसकी गर्दन अतिशे दोजख (नर्क) की आग से आजाद की जाएगी और रोजेदार के रोजे का सवाब कम किए बगैर अफ तार कराने वाले को भी रोजेदार के बराबर का सवाब मिलेगा। सहाबा ए किराम रजि. ने अर्ज किया हैं यह महीना ऐसा है इसका पहला हिस्सा रहमत है दरमियानी (मध्य) मगफि रत है और आखिरी हिस्सा दोजख से आजादी है। माह शैतान कैद कर दिए जाते हैं।
तरावीह क्या है
रमजान माह के दौरान रात को ईशा की नमाज के बाद एक विशेष नमाज पूरे रमजान माह अदा की जाती है। जिस नमाज में इमाम $खड़े होकर नमाज की हर रकात में मौखिक बिना देखे कुरआन मजिद की तिलावत करते है। तरावीह की नमाज में २० रकाअत होती है। वही कुछ लोग आठ रकअत भी पढ़ते देखे गए हैं। ये जरुरी बात है कि इसमें कुरआन पढ़ा जाता है। तरावीह एक प्रकार का रात का नमाज़ है जिसमें इमाम साहेब नमाज के दौरान पूरा कुरान को रमजान में सुनाते हैं! अल्लाह ने रमजान के महीने में ही कुरान इंसानों पर अवतरित किया था।
हदीस की रोशनी में तरावीह की नमाज
हजरत अबु हुरेरा र.अ. बयान करते है कि रसूलल्लाह स.अ.व. ने कयामो रमजान की तरगीब दिलाते थे। और फरमाते थे जिस शख्स ने ईमान के साथ और अल्लाह की रजा को तलब करते हुए रमजान का कायाम किया। उसके पिछले गुनाह माफ कर दिए जाते है। (बुखारी शरीफ किताब नम्बर २००८)
इस पर ध्यान नहीं दिया तो पड़ेगा पछताना, पढ़े पूरी खबर
पैगम्बर मोहम्मद स.अ.व. की तरावीह
हजरत आयशा र.अ. फरमाती है कि एक रात रसूले पाक रमजान के महिने में आधी रात के वक्त मस्जिद में तशरीफ ले गए और आप स.अ.व. ने नमाज पढ़ी (तरावीह की) लोगों ने आपको ऐसा करते देखा तो लोग भी उनके पीछे खड़े हो नमाज पूरी की। तकरीबन ये क्रम अगले तीन दिन तक इसी तरह चलता रहा। लोगों की तादात तरावीह की नमाज में बेतहाशा बढ़ती गई। चौथी रात को आलम यह था कि मस्जिद छोटी पढ़ गई लोग बाहर तक जमा हो गए। ऐसे में आप स.अ.व. उस रात मस्जिद तशरीफ नहीं ले गए। आप ने अपनी नमाज अपने हुजरे में अदा की। और लोगों से फरमाया कि मुझे इस बात का अंदेशा हुआ के कही ये नमाज तुम पर फर्ज न हो जाए और फिर तुम उससे आजीज आ जाओं । (बुखारी शरीफ हदीस नम्बर २०१२)
आलीम व इमाम रफिकल इस्लाम
मस्जिदे बिलाल, वाटरवक्र्स रोड , प्रतापगढ़
Published on:
05 Jun 2018 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
