प्रतापगढ़. शहर के अरनोद रोड स्थित आदिनाथ विहार में साढ़े चार माह पहले एक सूने मकान से चोरी के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल रवीन्द्रसिंह ने बताया कि 26 नवंबर 2022 को दिलीप पुत्र बसंतलाल तेजस्वी निवासी आदिनाथ विहार नाकोड़ा नगर ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 25 नवंबर को मेरे उसके परिवार में शादी होने से सभी लोग बाहर गए थे। मकान पर ताला लगा हुआ था। जब वह परिवार सहित मकान पर आया। मकान के मुुख्य दरवाजे का ताला खोलरक अंदर पहुंचे। जहां अंदर के मकान का ताला नकूचे सहित टूटा पड़ा था। बेड रुम व उसके पास वाले कमरे के दरवाजे खुले थे। अलमारियों के ताले टूटे पडे थे। जेवरात व नकदी चोरी हो गई थी। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया। अनुसंधान किया गया। मामले को देखते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल के मौके पर एमओबी शाखा से फिंगर संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए गए। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त कर अनुसंधान किया गया। जिसमें पूर्व में हुई चोरियों व अन्य अपराधों में लिप्त व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जिसमें मनीष उर्फ टोनी उर्फ मनीया उर्फ माना पुत्र रमेशचन्द्र बसोड निवासी डाबरी सरकारी अस्पताल के पास अमजेरा थाना अमजेरा जिला धार हाल धर्मकुजं कॉलोनी ग्राम काली बिल्लोद थाना बेटमा जिला इन्दौर मध्यप्रदेश, कोहिनुर उर्फ भूरिया पुत्र नईम खां निवासी सरकारी अस्पताल के पास अमजेरा थाना अमजेरा जिला धार और कृष्णा उर्फ सनी पुत्र राजेश हरिजन निवासी वाटर वक्र्स रोड़ प्रतापगढ को पकड़ा। तीनों ने चोरी करना कबूला। तीनों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए 32 ग्राम सोने व 150 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए। जबकि नगदी को उन्होंने नशे में उड़ा दी। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया।