प्रतापगढ़. शहर समेत पीपलखंूट में चोरों ने धावा बोला। चोरों ने पीपलखंूट में तीन मकानों से लाखों का सामान चोरी किया। जबकि शहर में सूने मकान को निशाना बनाया। यहां से चोरों ने मकान के ताले तोडकऱ अंदर प्रवेश किया। यहां से लाखों के गहनें, नगदी पर हाथ साफ किया। चोरी की वारदातों के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने मौका-मुआवना किया। पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया है। शहर के नीमच रोड स्थित आनंद विहार बाहुबलि कॉलोनी में सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। यहां एसबीआई के प्रहरी किशोरसिंह के मकान पर चोरों ने धावा बोला। यहां किशोरसिंह और परिवार बाहर गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने उनके मकान के मुख्य द्वार का ताला तोडऩे के बाद एक कमरे का इंटरलॉक और ताला तोड़ कर सूने मकान में घुसे। किशोर सिंह के मुताबिक चोरों ने उनके घर की आलमारी समेत सारा सामान अस्त-व्यस्त कर चांदी के गहने, कीमत करीब छह हजार के ले उड़े। पड़ोसियों ने सोमवार अपरान्ह करीब चार बजे घर के ताले टूटे देखकर उन्हें सूचित किया। उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट सोमवार रात पुलिस कोतवाली पर दर्ज कराई। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। वहीं दूसरी पूर्व सैनिक अरुण वोरा ने लोगों से अपील की है कि बाहर जाने पर घर में किसी परिचित को सुलाएं। शहर के होम गार्ड जवान जो ऑफ ड्यूटी पर हों, उन्हें भी सुरक्षा के लिए मकान पर तैनात कर सकते हैं, ताकि मकान सूना ना रहे।
पीपलखूंट. कस्बे के केलामेला रोड स्थित तीन मकानों में सेामवार रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने तीनों मकानों से आभूषण, नगदी व अन्य सामान चोरी किया। एक साथ हुई चोरी पर गांव में रोष फैल गया। पीडि़त और कई ग्रामीण पुलिस थाने में पहुंचे। जहां सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने बताया कि राहुल पुत्र रूपलाल मीणा राजकीय अध्यापक है। उन्होंने बताया कि रात को मकान में कोई नहीं था। सूने मकान में रात को चोर छत पर लेाहे के जंगले को तोडकऱ अंदर घुसे। मकान के अंदर सारे कमरों का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। कमरे में रखे तीस हजार रुपए नगद, तीन लाख रुपए के कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। उसी मकान में किराए से रह रहे एक अध्यापक मोहनलाल ने बताया उसके कमरे में रखा सारा सामान बिखेर दिया। कमरे में रखे 75 हजार रुपए एवं पांच लाख पचास हजार रूपए के कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं स्कूल से मिला हुआ लैपटॉप चोर ले गए। चोरों ने पास के एक और राजेंद्र सोनी के मकान में भी धावा बोला। राजेंद्र सोनी ने बताया वह और उसकी पत्नी घर में ही सो रहे थे। कूलर की आवाज के कारण चोर कब घर में घुसे और कब चोरी की इसी भनक तक नहीं लगी। सुबह आंख खुली तो हक्के-बक्के रह गए। जूते-चप्पल की दुकान कर रहे राजेंद्र सोनी ने बताया कि घर के कमरे की अलमारी की तिजोरी से साढ़े तीन लाख रुपए नकद एवं ढाई लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने पास ही में मीरा पत्नी भैरव के घर गेट का ताला तोड़ा। मकान में सारा सामान बिखेर दिया। सूने मकान में चोरी का प्रयास किया पर कुछ नहीं मिलने पर वहां से चले गए। इसी प्रकार दो अन्य स्थानों पर भी चोरी का प्रयास किया गया। सुबह सूचना पर थानाधिकारी रोहित कुमार घटना स्थल पहुंचे। सारी जानकारी जुटाई। बहुत पुलिस उप अधीक्षक पीपलखूंट यशोधनपाल सिंह भी मौका-मुआयना करने पहुंचे।
सुबह कस्बे में मचा हडक़ंप, ग्रामवासी पहुंचे थाने
कस्बे में एक ही रात में लाखों की चोरी की खबर सुनते ही पूरे कस्बे में हडक़ंप मच गया। ग्रामवासी व व्यापार मंडल पीपलखूंट के पदाधिकारी पुलिस थाना पीपलखूंट पहुंचे। जहां इस प्रकार की वारदात दुबारा ना हो। इसके लिए गश्त बढ़ाने, स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की गई।