प्रतापगढ़. धरियावद पुलिस ने पानी की मोटर चोरी करने के मामले में 3 आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी की मोटरें बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि 9 जुलाई 2023 को कीर्तन पुत्र रामेश्वरजी चौबिसा निवासी निचला बाजार धरियावद ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसका खेत सवाला ग्राम पंचायत बालीसीमा में माण्डवी रोड के पास स्थित है। जहां कुएं की मोटर चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार 11 जुलाई 2023 को केसरीमल पुत्र गांगलाजी मीणा निवासी सवाला ने भी रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि करीब एक साल पहले कुएं पर तीन हॉर्स पॉवर की पानी की मोटर चोरी हो गई थी। पुलिस ने एक ही स्थान पर मोटर चोरी के मामले में अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने आस पास गत दिनों में संदिग्ध व्यक्तियों का आगमन होने वालों पर नजर रखी। इस पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति काफी समय से घुम रहे थे। जिनको ं डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें सुरेश पुत्र खेमराज मीणा निवासी सवाला, वालचंद पुत्र कालुजी मीणा निवासी सवाला को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक किशोर को डिटेन किया गया। उनकी निशादेही से मोटर खरीदने वाले रमेशकुमार पुत्र वालिया मीणा निवासी बामनगामड़ा थाना धरियावद को गिरफतार किया। उसकी निशानदेही पर मोटरें बरामद की गई। जबकि अन्य फरार आरोपी गौतम पुत्र केसुलाल मीणा निवासी सवाला को गिरफ्तार किया गया। दीपक पुत्र गौतम मीणा निवासी सवाला व थावरा पुत्र रबका मीणा निवासी वालीसीमा थाना धरियावद को भी गिरफ्तार किया गया।
स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
धरियावद. धरियावद पुलिस ने सात स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण पुत्र शंकर मीणा निवासी छोगाघाटी थाना लसाडिय़ा जिला उदयपुर, महेन्द्र जोगी निवासी खीमाखेडा बडगांव भीण्डर जिला उदयपुर, कुष्णपाल पुत्र किशोर वैरागी निवासी नई आबादी अवलेश्वर थाना हथुनिया, केसीया मीणा निवासी आलातफला माण्डवी, मुनादर पुत्र अजीत खां निवासी पारसोला, रामचन्द्र पुत्र थावरा मीणा निवासी दातलिया और मुकेश पुत्र शम्भु जोगी निवासी उजाड$खेडा थाना पारसोला को गिरफ्तार किया है।