मदुुरातालाब. यहां मंगलवार को गेर नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी संस्कृति देखने को मिली। कई गांवों से लोग पारम्परिक वेशभूषा में पहुंचे। सरपंच शांतिलाल मीणा, मोहनलाल मीणालाल मीणा, प्रदीप ने बताया कि गेर नृत्य में आदिवासी परिवार की महिला शक्ति ने भी धरुआ नृत्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। आदिवासी परिवार के जन जागरण से लोगों में संस्कृति को बचाने के लिए जागरूकता बढ़ी है। संयुक्त राड आयोजित की गई। घूंघरू की खनकार के साथ एक जैसी ताल एवं एक जैसी स्टेप के साथ महिला एवं पुरुषों ने अलग-अलग नृत्य किया।
ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन 23 मार्च को
सुहागपुरा. संवैधानिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भाषाई भौगोलिक जमीन बचाओ, आरक्षण बचाओ ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 23 मार्च को कटारों का खेड़ा बी सुहागपुरा में किया जाएगा। जिसमें पूरे राजस्थान से भील प्रदेश से कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भाग लेंगे। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के रमेशचन्द्र निनामा ने बताया कि इसमें कई ङ्क्षबदुओं पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी, भील आदिवासी परिवार, भील प्रदेश युवा मुक्ति मोर्चा विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं।