26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

एनएच 56 पर ट्रक ने लिया दो बाइक को चपेट में, एक की मौत 7 घायल

हादसे में एक पुलिसकर्मी भी घायल

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले के रठांजना थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर सिद्धपुरा टोल प्लाजा के पास रविवार देर रात हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। घायलों में तीन महिलाएं, एक मासूम और एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की चिकित्सा के निशा-निर्देश दिए ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर चित्तौडगढ़़ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने दो अलग-अलग बाइक पर सवार दंपतियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार जहाजपुर निवासी समरथ मीणा की मौत हो गई और उसकी पत्नी व बच्चे घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार पिंटू मीणा और उसकी पत्नी भी घायल हो गए। हादसे की सूचना पर रठांजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक और बाइक सवार दंपती ने मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। जिसमें यह दंपती भी सडक़ पर जा गिरे , बाद में पुलिसकर्मी सहित इन तीनों को भी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे।