प्रतापगढ़.
कोतवाली पुलिस की ओर से गेहूं और मक्का से भरे ट्रक की लूट का 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही से गेहूं और मक्का से भरा ट्रक बरामद किया गया है।
कोतवाल रवीन्द्रसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार में अभियान चलाया हुआ है। शहर में शनिवार को नानुराम पुत्र केशुराम मीणा ट्रक चालक निवासी रामपुरीया थाना देवगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि शनिवार को वह ट्रक में मक्का व गेहूं भरकर शाम खलासी पिन्टू मीणा के साथ निकले। जो अम्बेडकर चौराहे से सुमेरपुर के लिए निकले। इसी दौरान वन नाका के सामने हरीश मीणा निवासी हाट सालमगढ़ व उसके भाई ने जबरन ट्रक से नीचे उताकर मारपीट की। इसके बाद वे ट्रक लूटकर भाग गए। जिस पर पुलिस की ओर से अनुसंधान शुरू किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह ने टीम का गठन किया। टीम ने सभी तरफ तलाश की। जिस पर रविवार सुबह को खेल गांव की तरफ से हरीश आता दिखा। उसे पुलिस ने डिटेन किया। पूछताछ में उसने अपने भाई के साथ मिलकर की गई वारदात कबूली। उसकी निशानदेही पर ट्रक को जब्त किया गया।
-==-=-=-
आबकारी विभाग ने चलाया अभियान
अवैध शराब जब्त की, तीन को किया गिरफ्तार
छोटीसादड़ी. आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया है। इसके तहत छोटीसादड़ी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दबिश देकर अवैध शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निम्बाहेड़ा रोड पर रिघत कजरी ढाबा से कुल 12 बोतल बीयर व 40 पव्वे देशी मदिरा बरामद किए। यहां से छोटीसादड़ी निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार किया। छोटीसादडी अमृतगंज कॉलोनी में नारायणसिंह के मकान से कुल 46 बीयर बोतल, 150 देशी मदिरा शराब तथा 48 पव्वे आरएमएल मदिरा के जब्त कर नारायण सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान बसेड़ा मोड पर हरियाणा पंजाब स्टोर से कुल 16 बोतल एवं 28 केन बीयर के भरे तथा 48 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। मौके से आरोपी फरार हो गया। साटोला में आम सडक पर राजेन्द्र कुमार की दुकान से कुल 36 बोतल बीयर एवं 15 केन बीयर के साथ ही कुल 83 पव्वे देशी मंदिरा व 10 पव्वे रम के भरे बरामद कर राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादडी क्षेत्र में मंदिरा दुकानात् का वर्ष 2023.24 के लिए बन्दोबस्त पूर्ण नही हुआ है और करीबन 17 मंदिरा दुकानात पड़त है। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ द्वारा छोटीसादडी स्थित मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जहां मदिरा दुकान में लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के भी मुकदमें दर्ज किए गए। इस सम्पूर्ण अभियान में आबकारी विभाग जयपुर एवं सीकर की विशेष निरीक्षण दल के अधिकारियों ने भी भाग लिया।