24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक पर फेरी लगाकर काम करने वाले से दिनदहाड़े कपड़े, नकदी व मोबाइल लूटा, दो आरोपी गिरफ्तार

- Crime news धोलीखेड़ा घाटा की घटना, आठ दिन में पुलिस ने किया खुलासा, माल भी बरामद

2 min read
Google source verification
बाइक पर फेरी लगाकर काम करने वाले से दिनदहाड़े कपड़े, नकदी व मोबाइल लूटा, दो आरोपी गिरफ्तार

बाइक पर फेरी लगाकर काम करने वाले से दिनदहाड़े कपड़े, नकदी व मोबाइल लूटा, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़. सुहागपुरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर यूपी निवासी एक युवक बाइक पर कपड़े बेचकर वापस आ रहा था। इस दौरान धोलीखेड़ा घाटा के निकट दो युवकों ने दो महिलाओं के साथ मिलकर उसकी बाइक रुकवाकर लूटपाट की। उसके पास से तीन साडिय़ां, एक लहंगा, नकदी और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार यूपी के कानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी संजयसिंह नायक(24) गत 20 मार्च को अपनी मोटरसाइकिल से सांडी लहंगा बेचकर पीपलखूंट से प्रतापगढ आ रहा था। उसी समय शाम सवा पांच बजे पाडलिया से आगे धोलीखेड़ा घाटे वाले मोड़ पर पहुंचा कि सडक़ पर दो व्यक्ति अलग अलग मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे। उन्होंने अचानक उसकी बाइक रुकवाई और बाइक के आगे रखे बंडल में से 0& साडिय़ां एवं एक लहंगा, तीन हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पीडि़त सुहागपुरा थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।

.....महिलाओं के सहयोग से की लूटपाट

पीडि़त ने एक आरोपी की बाइक के नंबर नोट कर लिए। इस आधार पर और पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं एफआईआर में बाइक नम्बर के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर सलमान पिता वाजिद खां निवासी क‘ची बस्ती रोड बगवास एवं विनोद नाथ पिता कारूराम उर्फ कालुनाथ कालबेलिया निवासी क‘ची बस्ती रोड बगवास को डिटेन कर मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों ने बताया कि महिला सह आरोपी आरती पुत्री कारूराम कालबेलिया व डाली पत्नी विनोदनाथ कालबेलिया ने मिलकर धोलीखेडा घाटे पर प्रार्थी से & साडिय़ां एवं 01 लंहगा, नकद &000 रुपए तथा एक मोबाईल एन्ड्रोयड वीवो कंपनी का छीन लेना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।....

नडीपीएस एक्ट के मामले में तीन माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने तीन माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गत 15 दिसंबर 21 को थाना छोटीसादड़ी द्वारा गश्त व वाहनों की चैकिग के दौरान गोमाना गांव में प्रतापगढ की तरफ से मोटर साइकिल आ रहे शेरगुल उर्फ कालु पिता शरीफ खां पठान निवासी कनोरा थाना रठांजना के कब्जे से 386 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज होकर अनुसंधान छोटीसादड़ी थानाधिकारी कपिल पाटीदार को सौंपा गया। इसमें तीन माह से फरार चल रहे अभियुक्त शैतानसिह पिता देवीसिंह राजपूत निवासी अडगेला पुलिस थाना नाथद्वारा प्रोडक्शन वारण्ट से जिला जेल बांसवाडा से गिरफ्तार कर प्रकरण किया गया।