25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

अनियंत्रित कार मंदिर में घुसी, बाल-बाल बचे सवार

Uncontrolled car rammed into temple, rider narrowly escaped

Google source verification


प्रतापगढ़.
शहर के खाटू श्याम मंदिर में अनियंत्रित कार यहां मुख्य द्वार पर चैनल को तोड़ते हुए जा घुसी। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और कार में सवार दोनों व्यक्ति भी सुरक्षित रहे। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
खाटूश्याम मंदिर मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश भावसार ने बताया कि कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे। वहां पर एक श्रद्धालु अपनी कार लेकर आया हुआ था। दर्शन के बाद जब वह और उसका साथी वापस लौट रहे थे तो कार स्टार्ट करने के दौरान गलती से उसने अपना नियंत्रण खो दिया और कार मंदिर का चैनल गेट तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि भगवान की मूर्ति के सामने कार जाकर रुक गई। इस घटना के दौरान मंदिर में कुछ श्रद्धालु भी मौजूद थे। हालांकि सभी बाल-बाल बच गए। कार सवार व्यक्तियों को भी कोई चोट नहीं आई। अध्यक्ष भावसार ने बताया कि जिस रफ्तार से कार मंदिर में घुसी और भगवान के सामने आकर रुक गई। कार में नुकसान हुआ वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने मिलकर कार को वापस बाहर निकलवाया।