प्रतापगढ़. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के धरियावद रोड स्थित छोटी बंबोरी पेट्रोल पंप के पास अनाज से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रॉली में बैठी महिला की नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो वह बचाने के लिए दौड़ पड़े। घायल और मृतक को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। केशो राम मीणा का ट्रैक्टर लेकर हुर्जी मीणा और गांव की महिला रामलीबाई अनाज भरकर शहर में बेचने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान छोटी बंबोरी के पास हादसा हुआ। हादसे में रामली बाई ट्रॉली के नीचे दब गई। घटनास्थल से ट्रैक्टर चालक घबराकर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर में सवार हुरजी पुत्र कालू मीणा निवासी सामली पठार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए। वही ट्रॉली में सवार महिला रामली(50) पत्नी पंचूराम मीणा निवासी सामली पठार की दबने से मौत हो गई। सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।