10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हर दिव्यांग का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का दूसरा चरण शुरू

2 min read
Google source verification
pratapgarh

प्रतापगढ़. दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हुआ। अब पहले चरण में चिह्नित किए गए दिव्यांगों का प्रमाणीकरण कर उन्हें यूनिक आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड के आधार पर वे देश में कहीं भी दिव्यांगों के लिए लागू सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
जिला चिकित्सालय में बुधवार को एडीएम हेमेंद्र नागर की अध्यक्षता में प्रमाणीकरण शिविर शुरू हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि सभापति कमलेश डोसी ने कहा कि दिव्यांगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी खास क्षमताओं से अपनी पहचान बनाई है। यह साबित किया है कि वे भी किसी से कम नहीं है। सभी दिव्यांगों को हौसले और हिम्मत के साथ अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए और अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
एडीएम हेमेंद्र नागर ने बताया कि पंजीकरण शिविरों के दौरान करीब 15 हजार दिव्यांगों का जिले में पंजीयन किया गया है। जिला पूरे राज्य में छठे स्थान पर रहा है। प्रमाणीकरण अभियान के दौरान हमारी कोशिश रहेगी कि एक भी चिन्हित दिव्यांग प्रमाणीकरण से वंचित नहीं रहे। प्रमाणीकरण के बाद तीसरे चरण में इन दिव्यांगों को इनकी आवश्यकता के मुताबिक कृत्रिम अंग, उपकरण आदि प्रदान किए जाएंगे।
समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक जेपी चांवरिया ने शिविरों के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा ने कहा कि सीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेज तक दिव्यांगों को ले जाकर प्रमाणीकरण कराया जाएगा। इस दौरान उदयपुर मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश गोचर, नेत्र रोग प्रिंसिपल स्पेशलिस्ट डॉ. अंजली अग्रवाल, पीएमओ डॉ. ओपी दायमा, आईसीडीएस डीडी पार्वती कटारा आदि मौजूद थे।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

झांसड़ी में काढ़ा पिलाया
मोखमपुरा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झासडी में आयुर्वेदिक औषधालय झासड़ी की ओर से काढ़ा पिलाया गया।
डॉक्टर बृजभूषण शर्मा द्वारा मौसमी बीमारियों व स्वस्थ आहार विहार योग प्राणायाम की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रभारी नरेंद्रसिंह सिसोदिया, कंपाउंडर नारायणलाल मीणा, परिचारक शंभूसिंह, नेपालसिंह, कालूलाल कीर, बृजेश पाटीदार, मीना यादव, रामसिंह, भंवरलाल गायरी, मूलचंद कुमावत ने स्कूली बच्चों को ग्रामीणों को काढ़ा पिलाने में सहयोग किया।