19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वक्रांगी एटीएम तोड़ा, कैमरे और डीवीआर चोरी

प्रतापगढ़ अरनोद. कस्बे के बस स्टंैंड के पुलिया के पास वक्रांगी एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने यहां लूट का प्रयास किया। यहां कैमरे और डीवीआर चोरी कर लिया। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एटीएम संचालक अमित जोशी ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह एटीएम खोलने आया तो देखा कि शटर को एक साइड से टूटा हुआ है। जब उसने लॉक खोल कर अंदर देखा तो एटीएम का गेट टूटा हुआ था, साथ ही उसका हैंडल भी तोड़ रखा था।

3 min read
Google source verification
वक्रांगी एटीएम तोड़ा, कैमरे और डीवीआर चोरी

वक्रांगी एटीएम तोड़ा, कैमरे और डीवीआर चोरी


--
प्रतापगढ़ अरनोद. कस्बे के बस स्टंैंड के पुलिया के पास वक्रांगी एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने यहां लूट का प्रयास किया। यहां कैमरे और डीवीआर चोरी कर लिया। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एटीएम संचालक अमित जोशी ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह एटीएम खोलने आया तो देखा कि शटर को एक साइड से टूटा हुआ है। जब उसने लॉक खोल कर अंदर देखा तो एटीएम का गेट टूटा हुआ था, साथ ही उसका हैंडल भी तोड़ रखा था। कैशबॉक्स को तोडऩे का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन और उसमें सफल नहीं हो पाए। चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीएम पर लगे दोनों कैमरे सहित डीवीआर को भी चुरा लिया। मुख्य रोड पर बने बैंक ऑफ बड़ौदा के बिल्कुल नजदीक वक्रांगी एटीएम बना हुआ है। जहां पर चोरों ने रात्रि 2 बजे से 3 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया। चोरों ने शटर को एक साइड से तोडक़र एटीएम में प्रवेश किया। अमित जोशी ने बताया बताया कि एटीएम का कैश बॉक्स टूटने से लॉक काम नहीं कर रहे हैं। जिससे राशी के बारे में जानकारी नही मिली है। पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा एक राष्ट्रीयकृत बैंक है लेकिन वहां बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसके विजन बिल्कुल भी साफ नहीं दिखाई दिए। जिससे चोरों को पहचाना नहीं जा सका।
-=-==-
गुमटी से मोबाईल चोरी
धरियावद. धरियावद के सलूम्बर मार्ग पर एक मार्केट के पास स्थितगुुमटी से मोबाईल सहित नकदी पर हाथ साफ कर चोरी की वारदाम को अंजाम दिया। गुमटी संचालक सुबह पहुंचने पर चोरी का पता चला। इस बाबत गुमटी मोबाईल संचालक रामचंद्र ने धरियावद थाने में शनिवार को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि शुक्रवार रात्रि को उसकी सलूम्बर मार्ग एक कॉम्पलेक्स के पास स्थित गुमटी हैं। जिसमें मोबाइल की दुकान के रूप में संचालित करता है। जहां गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने गुमटी के चद्दर खोलकर अंदर घुस गए। गुमटी में रखे 5 नए एंड्रोएड मोबाईल एवं कुछ पुराने रिपेयरिंग मोबाईल सहित गल्ले में रखी करीबन 2 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
त्नत्नकिराणा की दुकान में सेंध लगाकर चोरी
--एक माह में तीसरी चोरी
पारसोला. कस्बे के पास पारसोला-माण्डवी मुख्य मार्ग पर कांकराफला आड़ महुडी़ के पास स्थित एक किराणा की दुकान में शुक्रवार रात को चोरी हो गई।
चोरों ने दुकान के पीछे दीवार में सुराग कर अंदर प्रवेश किया। जहां से किराणे के सामान पर हाथ साफ किया। सुबह जब दुकान मालिक केशरीमल चौधरी के परिजन दुकान पर पहुंचे तो दुकान के मेन गेट की सांकल को तोडऩे का प्रयास दिखाई दिया।
उसने दुकान खोली तो पीछे की दीवार में एक फीट का सुराख दिखाई दिया। चोरों ने दुकान में रखी राशन सामग्री पर हाथ साफ किया। सूचना पर पारसोला पुलिस मौके पर पहुंचे मौका-मुआयना किया। कस्बे में एक माह में तीसरी दुकान का ताला तोडक़र सामान चुराने की वारदात हुई है।
--=-=--=
बाइक चोरी का आरोपी, बाइक बरामद की
छोटीसादड़ी. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक को बरामद किया है। सीआई मांगीलाल डांगी ने बताया कि प्राथी हुड़सिंह पुत्र जालू मीणा बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना के खेड़ा बस्सी निवासी ने चार अगस्त को छोटीसादड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि नीमच रोड स्थित एक कांपलेक्स के वहां पर बाइक खड़ी की थी। जिसको कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है। पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने 6 अगस्त को गठित टीम द्वारा भवंर माता रोड स्थित दशहरा मैदान के पास से गोवर्धन पुत्र नारायण मोग्या निवासी सुकड़ के कब्जे से प्रकरण में चोरी मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

्र -----------------------------
-==-=-==
विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया
अरनोद
विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। अरनोद ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलामगढ़ पर स्तनपान सप्ताह की गतिविधि का आयोजन लीला बुनकर की उपस्थिति में मनाया गया। जिसमें आईपीई ग्लोबल से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप जांगिड़ और सौरभसिंह परमार द्वारा गर्भवतियों और धात्री माताओं को स्तनपान के लाभ के बारे में बताया गया। उपस्थित सभी माताओं को शपथ दिलाई गई कि प्रत्येक माता 6 माह तक के शिशु को केवल और केवल स्तनपान कराएं। 7 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार के साथ स्तनपान जारी रखें।
-=--==-=-=
विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक आयोजित
धोलापानी. क्षेत्र में शनिवार को धोलापनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें धोलापानी सहित नावनखेड़ी, केसरपुरा, खाखरिया खेड़ी, चित्रावली, टांडा घाटा आदि गांवों के युवाओं ने भाग लिया। बैठक में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचने के साथ ही गैर नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सभी ने अपने अपने प्रस्ताव रखें। जिस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने युवाओं ने चर्चा की।
सामाजिक कार्यकर्ता उपाध्याय ने बांटे मास्क
छोटीसादड़ी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एवं कोरोना रोग से इन दिनों लोग अनजान होकर इधर-उधर बिना मास्क के घूम रहे है। सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखकर शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय द्वारा चिकित्सालय परिसर, उद्यान एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क वितरित कर मास्क लगाने की अपील की। मास्क वितरण करने में चिकित्साकर्मी सचिन तेली भी मौजूद थे।