18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Google source verification

प्रतापगढ़. अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर जिले में नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार जोशी ने कहा कि नर्सिंगकर्मी मानव जाति के कल्याण के लिए सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं। रात हो या दिन कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना नर्सिंग कर्मियों ने मरीजों की सेवा की। इस दौरान नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में एएनएम द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 21 यूनिट रक्तदान किया गया। एसोसिएशन के संभाग प्रभारी मनोज पासवान ने बताया कि समारोह में पहुंचे अतिथियों का एसोसिएशन की ओर से ऊपरना ओढ़ाकर और मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बीसीएमओ जयदीप खराड़ी सहित कई चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व संध्या पर नर्सिंग कर्मियों और नर्सिंग विद्यार्थियों ने जिला चिकित्सालय से तिरंगा चौराहे तक नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला। नर्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले तिरंगा चौराहे पर सभी ने सेवा कार्यों के प्रति समर्पित रहने की शपथ ली। नर्सिंग कर्मियों और नर्सिंग विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। हाथों में मोमबत्तियां लेकर सभी तिरंगा चौराहे पर पहुंचे।
अरनोद. अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीप खराड़ी ने की। विशिष्ट अतिथि परमेश्वरसिंह जिलाध्यक्ष लेब एसोसिएशन, मुख्य अतिथि डॉ. गोपाल मीणा, कमलेश मीणा, डॉ. पंकज डांगी रहे। संस्था पर कार्यरत विनोद चौधरी नर्सिंग ऑफिसर को संभागीय संयुक्त मंत्री एवं अजीतसिंह डिंडोर को ब्लॉक अध्यक्ष, केण्वीण्व्यास प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मनोज पासवान संभागीय अध्यक्ष बनाने पर सम्मान किया गया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यास ने कई जानकारी दी। संचालन परमेश्वरसिंह सिसोदिया ने किया।