प्रतापगढ़. किसानों की माली हालत में सुधार के लिए सरकार ने कवायद शुरू की है। इसके तहत जिले के किसानों को सब्जियों के मिनीकिट दिए जाएंगे। जिससे परम्परागत फसलों के साथ सब्जियों की बुवाई कर सकेंगे।जिसमें सीएम बजट घोषणा के तहत राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन और जनजाति विकास विभाग की ओर से अलग-अलग योजनाओं के तहत कुल 44 हजार किसानों को हाईब्रिड सब्जी बीज मिनीकिट वितरित किए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां की गई है। शीघ्र ही जिले में किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। गौरतलब हे जिले के किसानों को परंपरागत फसलों के उत्पादन के साथ ही उन्हें सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित करने को लेकर उद्यान विभाग सीएम बजट घोषणा के तहत राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन में जिले के 20 हजार किसानों को सब्जियों के बीज मिनी किट का निशुल्क वितरण करेगा। वहीं जनजाति विकास विभाग की ओर से जनजाति किसानों को हाईब्रिड सब्जी बीज मिनीकिट प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके तहत योजना में जिले के 22 हजार किसानों को बीज प्रदर्शन के लिए वितरित किए जाएंगे। जिसमें रबी 2023-24 के लिए प्रतापगढ़ जिले में किसानों को बीज वितरित किए जाएंगे।
कोम्बो और एकल किट दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जिले को कुल 20 हजार दो सौ किसानों को लाभांवित किया जाना है। जिसमें 18 हजार कोम्बो किट दिए जाएंगे। इसमें गाजर, मटर, बैंगन, मूली और पालक के बीज होंगे। जबकि 22 सौ एकल किट होंगे। इसमें टमाटर के दो सौ, मिर्च के सौ, बेंगन के दो सौ, मटर के पांच सौ, फूलगोभी के दो सौ, गाजर के पांच सौ, पालक के पांच सौ मिनीकिट होंगे।
कृषि पर्यवेक्षक करेंगे वितरण
उद्यान विभाग के सहायक कृषि अधिकारी नंदकिशोर प्रजापत ने बताया कि किसानों को सोमवार से कृषि पर्यवेक्षक उक्त मिनीकिट का वितरण किया जाएगा। इसके लिए किसानों को अपना जन आधार कार्ड ले जाना होगा। जिससे बीज वितरित किए जाएंगे।
किसानों को दिए जाएंगे उन्नत किस्म के सब्जी मिनीकिट
जनजाति जिलों के किसानों की माली हालत में सुधार के लिए सब्जियों के मिनीकिट का वितरण किया जाएगा। इसके जिले में राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन और जनजाति विकास विभाग की ओर से अलग-अलग योजनाओं के तहत कुल 44 हजार किसानों को सब्जी बीज मिनीकिट वितरित किए जाने है। इसकी तैयारियां की गई है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को सब्जियों की खेती के लिए प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है। जिससे किसानों को आधुनिक खेती को लेकर प्रेरित किया जा सके।
– रामपाल खटीक, उप निदेशक, उद्यान विभाग, प्रतापगढ़. आठ जिलों में वितरित होंगे एक लाख मिनीकिट
जिला मिनीकिट
उदयपुर 22000
डूंगरपुर 22000
बांसवाड़ा 22000
प्रतापगढ़ 22000
सिरोही 8000
पाली 2000
चित्तौड$गढ़ 1000
राजसमंद 1000
कुल 100000
(आंकड़े उद्यान विभाग के अनुसार)