18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान दिवस स्वीप गतिविधियों के साथ धूम धाम से मनाया

- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

2 min read
Google source verification
pratapgarh

VIDEO: राजस्थान दिवस स्वीप गतिविधियों के साथ धूम धाम से मनाया

प्रतापगढ़. राजस्थान दिवस पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्वीप कार्य योजना के तहत स्वीप गतिविधि आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम में एक से बढकऱ एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बीएड कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की नृत्यमय प्रस्तुति के बाद मतदाताओं को जागरूकता के संदेश दिया। एकलव्य आवासीय विद्यालय, आदर्श सरस्वती विद्यालय, एपीसी विद्यालय, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल और बॉयज की नृत्य मय प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। फिल्मी गीतों से हट कर मतदाता को जागरूक करते हुए नृत्य इतने सुंदर थे कि स्वयं जिला कलक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी और खचाखच भरे हॉल में उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाई। सुरेंद्र सुमन, मुकेश, राजेन्द्र जोशी, संजय शैलेश मेहता, श्यामसुंदर, सुखवासी और माधव जोशी पुष्कर द्वारा गाया गीत ‘लोकतंत्र रो आयो रे त्योहार’ इतना सुंदर प्रस्तुति लिए था कि जिला कलक्टर ने इसे जिले का प्रतिनिधि गीत घोषित किया।
प्रतापगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक ललित विश्नावत ने जब ‘एक मत से बनती सरकार....’ को अपनी मधुर आवाज में गाया तो पूरा हाल झूम उठा। राकेश राज सोनी, नीलम कटलाना, भरत व्यास ने भी मतदाता जागरूकता पर प्रभावी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की दाद पाई।
भावेश चम्पावत ने कथक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी तो सार्थक नकुल द्वारा संयोजित किए गए गीत पर सेन्ट पॉल के छात्रों ने मतदाता जागरूकता पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। सृजन सेवा संस्थान, महिला विद्या मंदिर बी एड कॉलेज, एपीसी कॉलेज, एएनएम सेंटर की छात्राओं ने भी नाटक प्रस्तुत किए।
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने ललित विशनावत के साथ जब जीरो दिया मेरे भारत ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी तो सारा हाल तालियों से गूंज उठा।
जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने कहा कि कार्यक्रम के लिए मेरे पास ये ही शब्द है ‘जोरदार..., जबरदस्त..., अतुलनीय...’। केवल एक दिन में इस प्रकार की प्रस्तुतियां निसंदेह ये दर्शाती है कि प्रतापगढ़ में सब संभव है। जिला निसंदेह स्वीप गतिविधियो को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।
इस अवसर पर कवि रमेश बैरागी, ईश्वर मीणा, चांदमल चन्दू ने मतदाता जागरूकता पर कविता पढी कार्यक्रम का संचालन सुधीर वोरा, सुरेंद्र सुमन ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर का स्वीप प्रभारी डॉ वीसी गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल स्वर्णकार, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, परियोजना अधिकारी एसडी मीना, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी युगल बिहारी दाधीच और जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे जिला कलक्टर ने मतदान की शपथ दिलाई।