
वनपुरा. क्षेत्र के नौगावा गांव में करीब तीन माह से ग्राम पंचायत के बाहर लगा हंैडपम्प बंद पड़ा होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सामने ही हंैडपम्प लगा है जो ग्राम पंचायत की अनदेखी और उदासीन रवैए के कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
हैंडपम्प की फर्श पर नहीं है गिट्टी
हैंडपम्प की फर्श पर गिट्टी नहीं होने से हैडपंम्प की फर्शसे मटमैला पानी भी उतर रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को पानी पीने में भी परेशानी ऊठानी पड़ रही हैं।
नहीं हो रहा समाधान
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के बाहर ही हैंडपम्प लगा हुआ है, जो खराब है। जिसकी सूचना हमनें कितनी बार दे दी है। फिर भी ग्राम पंचायत ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।
---------------------------
शुभ मुहूर्त में किया सडक़ निर्माण का शुभारंभ
करजू.
बंबोरी सडक़ निर्माण का शुभारंभ किया गया। मलमास लगने के बाद शुभ कार्य नहीं किया जाता है जिसको देखते हुए बाद में निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है की जलोदा जागीर से लेकर भावलिया तक मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड बनने जा रहा है। इसमें प्रतापगढ़ जिले के अंदर जलोदा जागीर से लेकर बंबोरी तक 5 किलोमीटर की सडक़ का शुभारंभ हो चुका है। जलोदा जागीर गांव में 7 मीटर चौड़ी सडक़ के साथ ही पुलिया निर्माण होगा तथा रोड के दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य भी होगा, जिससे सडक़ पर पानी व कीचड़ बढऩे की समस्या से भी राहत मिलेगी। इस दौरान छोटीसादड़ी प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य मि_ूलाल जणवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश सिंह राणावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डालचंद्र जणवा, लक्ष्मीलाल जणवा, भेरुलाल नवलखा, भंवरलाल जणवा, प्रकाश लोहार, भेरुनाथ योगी, वीरेंद्र सिंह राणावत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
-------------------------
योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का शुभारंभ
मोखमपुरा. क्षेत्र के पलथान में पतंजलि योग पीठ व भारत स्वभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का आयोजन रखा गया। जिला योग प्रचारक परमेशवर सेन ने बताया कि शिविर 11 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक किया गया है। जिसमें योग, प्रणायाम, आयुर्वेद, स्वदेशी के साथ-साथ घरेलू नुस्खे, एक्युप्रेशर, विषमुक्त खेती आदि की जानकारी दी जाएगी। शिविर के पहले दिन भाई परमेशवर ने कहा कि योग एक जीवन पद्धति है। योग जीवन जीने की कला है। योग से मानव महामानव बन जाता है। पहले दिन सुबह प्राणायाम सूक्ष्म व्यायाम से शुरूआत की।
--------------------------------
सहज योग कार्यक्रम का आयोजन किया हुआ
मोवाई. गांव में महिला समूह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महा अवतरण निर्मला देवी की ओर से स्थापित सहज योग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सहज परिवार अरनोद की ओर से सभी महिलाओं को आत्म साक्षात्कार व कुंडलीनी जागरण की अनुभूति करवाई गई तथा सहज योग के फायदों के बारे में अजमेर से आए राजदीप गुप्ता, अरनोद से महेश सुरवात हीना, चीना, मोवाई के भंवर देवी ने सहयोग प्रदान किया।
----------------------------------
साटोला में रात्रि चौपाल हुई आयोजित
करजू. निकटवर्ती साटोला ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य मुद्दे राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुद्दा, रोडवेज बस की मांग, बडीसादडी प्रतापगढ़ वाया करजू साटोला गणेशपूरा छोटीसादडी मार्ग पर रोडवेज बस शुरू करवाना, खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण हटाना सहित कई समस्याएं अधिकारियों को बताई। सर्दी के दौरान भी पंचायत के सैंकड़ों ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल को सफल बनाया। इसमें जिला स्तर, ब्लॉक स्तरीय व पंचायत स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। साटोला पंचायत के लोगों की ओर से विभिन्न प्रकार की शिकायत, मांग, ज्ञापन दिए।जिनका अतिरिक्त कलक्टर हेमेन्द्र कुमार नागर ने मौके पर निस्तारण करते हुए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया कि शीघ्र शिकायत का निस्तारण करके अवगत कराया जाए। ग्रामीणों व युवा वर्ग ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साटोला के खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण हटाने को लिखा। एडीएम ने तुरंत प्रधानाचार्य व तहसीलदार सहित उपखण्ड अधिकारी छोटीसादडी को निर्देश दिया कि कल ही मौके पर मय पुलिस जाप्ते के पहुंच कर अतिक्रमण हटाए जाने व जिला स्तर पर सूचना भेजी जाने की बात कही। साटोला के ग्रामीणों की ओर से प्राईवेट बसों के सम्बन्ध में बताया कि उदयपुर से छोटीसादडी प्रतापगढ़ चलने वाली बसों का परमिट करजू मोड़, साटोला बिल्लिया, गणेशपुरा होते हुए बना है। लेकिन निजी फायदा उठाने के लिए करजू मोड से जलोदा जागीर, कारूण्डा निकल जाती है। एडीएम ने जिला यातायात अधिकारी से उचित कार्रवाई करते हुए बस मालिक को पाबन्द करने व नही मानने पर परमिट निरस्त करने को कहा।
इस अवसर पर भाजपा पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी नरेश जणवा, प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, तहसीलदार गणेश पांचाल, उपखण्ड अधिकारी छोटीसादडी दिनेश कुमार मण्डोवरा, भाजपा मंडल के मिठ्ठलाल जणवा, पंचायत प्रसार अधिकारी रामकेश मीणा, सचिव दिनेश चन्द्र मेघवाल, कनिष्ठ लिपिक नन्दूलाल आचार्य, पंचायत सहायक, पटवारी प्रशान्त शर्मा, वनपाल रामलाल प्रजापत, प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र शर्मा, वार्ड पंच, आंगनवाड़ी कर्मचारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
----------------------------
जन कल्याण कार्य योजना का किया सर्वे
मोवाई. गांव में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना व जन कल्याण कार्य योजना के तहत 9,12, 17, 18 दिसम्बर को को सर्वे किया जा रहा है। जिसमें सचिव महीपाल राठोड, पंचायत सहायक, रोजगार , पटवारी आंगनवाडी कर्मी की ओर से डोर टू डोर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
-------------------------
रमेश चन्द्र गुर्जर अध्यक्ष पद पर नियुक्त
बारावरदा. राजस्थान पथिक सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह बजाड ने रमेश चंन्द गुर्जर, बारावरदा को जिला प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पर नियुक्त किया। रमेश चंन्द्र गुर्जर कंडारा को योगदान एवं महत्वपूर्ण सेवा को देखते हुए नियुक्त किया।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Published on:
15 Dec 2017 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
