प्रतापगढ़. धमोतर पुलिस ने कुओं से मोटरें चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही से चोरी की दो मोटरें बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि 22 अक्टूबर को मंगलराम पुत्र शिवलाल मीणा निवासी भगवानपुरा थाना धमोतर ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसके खेत पर एक कच्चा मकान बना हुआ है। जहां 18 अक्टूबर रात्रि को ङ्क्षसगल फेज की मोटर व केबल चोरी हो गई। जिसमें बर्तन भी चोरी हो गए थे। इसके साथ ही विजयराज पुत्र रमेशचंद शर्मा निवासी धमोतर, विमल पुत्र सुजानमल जैन, मनीष पुत्र चंद्रशेेखर नागर निवासी धमोतर, केशुराम पुत्र होमाजी मीणा निवासी चरीटापरा, नारायण पुत्र तुलसीराम मीणा निवासी मेडीटापरा, नंदलाल पुत्र हेमाजी मीणा निवासी मेडीटापरा के कुओं से भी मोटरें चोरी हुई थी। इस संबंध में भगवानपुरा के एक युवक पर शंका जताई गई। पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया गया। इस दौरान रमेश पुत्र काना मीणा निवासी भगवानपुरा व दीपक पुत्र कंवरलाल मीणा निवासी खेरियामंगरी थाना सुहागपुरा को गिरफ्तार किया था। उसके साथी जगदीश पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी मानपुरा थाना धमोतर को डिटेन कर पूछताछ की गई। उसने चोरी कबूली। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो पानी की मोटर बरामद की गई।