31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरम्मत के नाम पर बाधित हो रही है जलापूर्ति

-कई इलाकों में चार-पांच दिनों से नहीं हो रही जलापूर्ति

2 min read
Google source verification
pratapgarh

मरम्मत के नाम पर बाधित हो रही है जलापूर्ति

प्रतापगढ़. शहर में आए दिन पेयजल संकट को लेकर अब विभाग की कार्यप्रणाली सवालो के घेरे में आने लगी है। अभी जिले में एक बारिश क्या हुई पानी की सप्लाई ही बंद हो गई। जलदाय विभाग के अनुसार बारिश के कारण बिजली गुल और फाल्ट सहित तकनीकी खामियों के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। लेकिन इसे भी कई दिन हो गए हैं और अब तक मरम्मत कार्य ही चल रहा है और अधिकांश इलाकों में लोगों को चार दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है।

जिले के सियाखेड़ी गांव में क्यों छा गया मातम... पढ़े यह खबर

नलों में नहीं सडक़ों पर बह रहा पानी
शहर में लोगों के घरों में पीने का पानी तो कम ही आता है वो भी चार से पांच दिनों में, लेकिन जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते रोजाना शहर की सडक़ों पर पाइप लाइन फूटने के कारण कई लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। जिस की सुध लेने वाला कोई दिखाई नहीं देता है।

नन्हीं सी जान क्या जाने, कौन है पालनहार

जलदाय विभाग यह बता रहा समस्या
तारीख समस्या
11 जून - शहरी जल योजना प्रतापगढ़ के पुनगर्ठन के कार्य के अंतर्गत राइजिंग पाइप लाइन जोडऩे का कार्य होने के कारण
12 जून-शहरी जल योजना प्रतापगढ़ के जाखम इंटेकवेल पर विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण
13 जून-प्रतापगढ़ के जाखम इंटकवेल पर तेज हवा और बारिश के कारण ट्रांसफार्मर जल जाना।
14 जून-प्रतापगढ़ के जाखम इंटकवेल पर ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद ट्रांसफार्मर रिपेयर कर बुधवार शाम को पानी उत्पादन के लिए 4 बजे से मोटर को स्टार्ट किया गया व शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक पानी स्टोरेज किया गया। इसके बाद बांसवाड़ा रोड़ स्थित टंकी को भरने के लिए नई पाइप लाइन में पानी को चालू किया गया। रात 11 बजे नई पाइप लाइन चेक करने पर पता चला कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एयर बाल्व नहीं लगने से पानी निकल गया। जिस कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।
.......................................................
विद्युत आपूर्ति नहीं होने से परेशानी
जाखम बांध पर विद्युत आपूर्ति के कारण रोजाना परेशानी आ रही है। तेज हवा चलने के कारण 11 हजार के वी लाइन में बार-बार समस्या आ रही है वहीं ट्रांसफार्मर जलने के कारण भी काफी परेशानी आई है।
कुलदीप, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, प्रतापगढ़.