किसानों में बढ़ी ङ्क्षचता
प्रतापगढ़. जिले में गत दिनों से बदल रहे मौसम के बीच गुरुवार शाम को मौसम ने फिर पलटा खाया। सुबह से शाम तक सूरज व बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही। वहीं देर शाम कई इलाकों में तेज हवा चलने लगी। इसके साथ ही पारसोला इलाके के देवला में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इस दौरान देवला में बेर के आकार के ओले भी गिरे। जिससे फसलों में नुकसान हुआ है।
इसके साथ ही जिलेभर में अंधड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को देखा गया। यहां सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। आसमान में काले बादल छाए रहे। शाम को तेज हवा चलने लगी। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं पारसोला इलाके में देर शाम को अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। यहां कई गांवों में बारिश हुई। जबकि देवला में ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों में काफी नुकसान हो गया। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।
पारसोला. क्षेत्र में शाम को अचानक मौसम पलट गया। आसमान काले बादलों से घिर गया और तेज गति से हवा चलने लगी। शाम करीब साढ़े पांच बजे से तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। समीपवर्ती ग्राम पंचायत देवला में शाम करीब पांच बजे से तेज रफ्तार से हवा के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। ग्राम पंचायत के रमेश मीणा ने बताया कि बड़े बड़े ओले गिरने ओर तेज बारिश से फसलों को बहुत नुकसान हुआ। तेज हवा से तिरपाल ओर टीनशेड भी उड़ गए। बेमौसम बारिश से काश्तकारों को परेशानी में डाल दिया। कई काश्तकारों के खेत खलिहान में गेहूं की फसल कटाई के बाद पड़ी हुई है। फसलों के नुकसान होने का डर सताने लगा है।