
मेरियाखेड़ी: इलाके में शनिवार को शाम को मौसम खुल गया। इसके साथ ही निकली हल्की धूप से बना नजारा।

अरनोद: शनिवार दोपहर को बादल म होने से सूरज की आंख-मिचौनी का नजारा।

धोलापानी: क्षेत्र में मावठ की बारिश का दौर जारी है। क्षेत्र में शनिवार को भी सुबह हल्की बारिश हुई। इस दौरान धुंध के आगोश में जंगल से लकड़ी लाता किसान।