प्रतापगढ़. चनियाखेड़ी रोड पर एक खेत में आग लगने से गेहंू की फसल जल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान खेत में खड़ी गेहूं जलकर राख हो गई।
नगर परिषद फायर स्टेशन इंचार्ज सावन चनाल ने बताया कि दोपहर में मोबाइल के जरिए कंट्रोल रूम पर सूचना मिली की चनियाखेड़ी रोड पर जावेद के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। इस पर तत्काल नगर परिषद की दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया। इस दौरान खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। आग से खेत मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में उन्होंने खेत से धुआं उठता देखा तो खेत मालिक जावेद को सूचना देकर नगर परिषद कंट्रोल रूम पर फोन किया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
धोलापानी जंगल में लगी आग
धोलापानी. क्षेत्र के सांगरीखेड़ा के जंगल में शनिवार को अचानक आग लग गई। सूचना पर जिला मुख्यालय से दमकल मौके पर पहुंची। जहां आग पर काबू पाया गया। फायर इंजार्च सावन चनाल ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि सांगरीखेड़ा जंगल में आग लग गई है। इस पर दमकल को मौके पर भेजा। जहां वाहन चालक कैलाश जटिया, फायर मैन रौनक शर्मा, राहुल आंजना और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया।